सुरेश रैना के साथ अब इस भारतीय खिलाड़ी ने भी अचानक छोड़ा देश, विदेशी टीम के लिए इस दिन करेंगे डेब्यू

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Suresh Raina के साथ अब इस भारतीय खिलाड़ी ने भी अचानक छोड़ा देश, विदेशी टीम के लिए इस दिन करेंगे डेब्यू

18 अगस्त से शुरू होने वाली यूएस टी10 लीग 2023 में एक बार फिर भारतीय सुरेश रैना (Suresh Raina) का जलवा देखने को मिलने वाला है। जिम एफ्रो टी 10 लीग की अपार सफलता के बाद अमेरिका में यूएस टी10 लीग की शुरुआत हो चुकी है। धाकड़ बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) भी इस लीग का हिस्सा है। उनके अलावा कई भारतीय खिलाड़ी इस लीग से जुड़ चुके हैं। वहीं, अब एक और पूर्व भारतीय घातक बल्लेबाज की यूएस टी10 लीग में एंट्री होने वाली है। अब ये खिलाड़ी अमेरिका में भी अपनी बल्लेबाजी का जादू बिखेरने जा रहा है।

Suresh Raina के बाद इस खिलाड़ी की हुई यूएस टी10 लीग में एंट्री

Suresh Raina

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विसफटोक बल्लेबाज गौतम गंभीर अमेरिका में खेली जा रही यूएस टी10 लीग का हिस्सा हैं। इस लीग में पूर्व भारतीय खिलाड़ी न्यू-जर्सी लीजेंड्स का प्रतिनिधित्व करने वाले हैं। उन्हें इस टीम में कप्तान के तौर पर शामिल किया गया है। गौतम गंभीर और सुरेश रैना (Suresh Raina) के अलावा और भी कई भारतीय खिलाड़ियों ने इस टी10 लीग में शिरकत की है।

हरभजन सिंह, एस श्रीसंत, युवराज सिंह, आरपी सिंह जैसे बल्लेबाजों का नाम टूर्नामेंट में मौजूद हैं। हालांकि, यूएस टी10 लीग में पाकिस्तानी खिलाड़ी भी अपना जलवा बिखेर रहे हैं। पाकिस्तान के कई पूर्व खिलाड़ी इस लीग से जुड़े हुए हैं।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

गौतम गंभीर का होगा शाहिद अफरीदी से सामना

Gautam Gambhir-Shahid Afridi

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और शाहिद अफरीदी के बीच के रिश्ते से हर कोई अच्छी तरह से वाकिफ है। इन दोनों खिलाड़ियों एक-दूसरे के साथ संबंध बिल्कुल भी अच्छे नहीं हैं। क्रिकेट मैदान पर जब भी गौतम गंभीर और शाहिद अफरीदी का आमना-सामना हुआ है, तो अक्सर दोनों के दरमियान तीखी बहस देखने को मिली है।

हालांकि, इन दोनों के बीच की ये भिड़ंत मैच के रोमांच को कई गुना बढ़ा देती है। इसलिए फैंस इन्हें आमने-सामने देखना पसंद करते हैं। बता दें कि 19 अगस्त को गौतम गंभीर की न्यू-जर्सी लीजेंड्स और शाहिद अफरीदी की न्यूयॉर्क वॉरियर्स के बीच मैच खेला जाना है। ऐसे में यह तय है कि फैंस को अपने पुराने खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Gautam Gambhir suresh raina US T10 League