दक्षिण अफ्रीका दौरा इन 3 खिलाड़ियों के करियर पर बनेगा श्राप, फिर कभी Team India के लिए नहीं खेल पाएंगे मैच

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को 8 नवंबर से दक्षिण अफ्रीका दौरे की शुरुआत करनी है। इस दौरे पर भारत 4 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगा।

author-image
CA Hindi Desk
New Update
India

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को 8 नवंबर से दक्षिण अफ्रीका दौरे की शुरुआत करनी है। इस दौरे पर भारत 4 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगा। पहला मैच किंग्समीड में खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) होंगे।

बीसीसीआई (BCCI) ने भारतीय टीम के स्क्वाड का ऐलान भी कर दिया है। कुछ स्टार खिलाड़ियों की टीम में वापसी हुई है। इनमें से कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिनके पास खुद का करियर बचाने का आखिरी मौका है। अगर ये खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी फ्लॉप रहे तो इनके करियर पर ये सीरीज एक श्राप की तरह होगी। चलिए आपको बताते हैं आखिर कौन है ये खिलाड़ी...

Team India के इन 3 खिलाड़ियों के लिए बनेगा श्राप 

1.तिलक वर्मा

tilak

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Verma) के पास दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस टी20 सीरीज में खुद को साबित करने का आखिरी मौका होगा। पिछले कुछ मुकाबलों से उनका प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है। इमर्जिंग एशिया कप 2024 (Emerging Asia Cup 2024) में उन्हीं की कप्तानी में टीम इंडिया को टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था। बल्ले से भी वह कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए। तिलक वर्मा के टी20 करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 16 टी20 मुकाबलों में 336 रन ही बनाए हैं।

2.अभिषेक शर्मा 

abhi

जिम्बाब्वे के खिलाफ ताबतड़तोड़ अंदाज में शतक जड़ने वाले अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) का करियर भी दांव पर लग गया है। पिछले कुछ मुकाबलों में उनके बल्ले से कोई बड़ी पारी देखने को नहीं मिली है। बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई 3 मैचों की टी20 सीरीज में अभिषेक ने सिर्फ 16, 15 और 4 का स्कोर बनाया था। वहीं अगर इस विस्फोटक बल्लेबाज के टी20 करियर की बात करें तो अभिषेक ने अभी तक  8 टी20 मुकाबलों में केवल 159 रन ही बनाए हैं।

3. जितेश शर्मा

jitesh

विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) के लिए ये टी20 सीरीज काफी अहम रहेगी। हालांकि उन्हें टीम में मौका मिलना मुश्किल है, लेकिन अगर उन्हें टीम मैनेजमेंट प्लेइंग 11 का हिससा बनाता है तो जितेश को किसी भी कीमत पर खुद को साबित करना होगा। इस खिलाड़ी ने भारत के लिए 9 टी20 मुकाबले खेले है, जिसमें उन्होंने केवल 100 रन ही बनाए हैं।

यह भी पढ़ेंः अफ्रीका दौरे पर Suryakumar Yadav की नाक कटाएगा उनका ही राइट हैंड, आंकड़े देख हो जाएगा यकीन

 

Suryakumar Yadav IND VS SA