विराट कोहली ने शुभमन गिल के शतक के बाद दिया चौकाने वाले बयान, इस बड़े पद के लिए ठोक दिया दावा

Published - 16 May 2023, 07:11 AM

Virat Kohli shares Instgram story on Shubhman gIll 100 vs SRG

बीती रात खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद आमने सामने थी. गुजरात ने इस मैच को 34 रन से अपने नाम किया. गुजरात की ओर से शुभमन गिल ने शानदार शतक जमाया जिसकी बदौलत गुजरात, हैदराबाद को रौंद कर प्ले ऑफ की रेस में अपनी जगह सुनश्चित कर पाई. इस मैच में सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल ने आतिशी पारी खेलकर दुनिया के सभी फैंस के साथ साथ बड़े बड़े दिग्गजों को अपनी ओर आकर्षित कर लिया, उनकी इस पारी के बाद विराट कोहली (Virat Kohli)ने अब उनकी शान में कसीदे पढ़े हैं.

Virat Kohli ने की तारिफ

मैच में शुभमन गिल का शानदार अंदाज़ देखने को मिला. उन्होंने अपनी तूफानी पारी से रन मशीन विराट कोहली से भी तारीफ बटोरी. विराट कोहली ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पर एक स्टोरी को साझा किया जिसमें उन्होंने शुभमन गिल की तारीफ की है. उन्होंने लिखा.

"क्षमता है और शुभमन गिल है, आगे बढ़ो और अगली पीढ़ी का ज़िम्मा संभालो, भगवान आपको आशिर्वाद दे.

हालांकि विराट कोहली की बात से यह ज़ाहिर हो रहा है कि वह उन्हें टीम इंडिया का अगला कप्तान बनाना चाहते हैं.

शुभमन ने जड़े थे 13 चौके

शुभमन गिल
गौरतलब है कि इस सीज़न में शुभमन गिल ने शानदार खेल दिखाया है. उन्होंने इस पारी में 58 गेंद में 101 रन का पारी खेली जिसमें 13 चौके और 1 छक्का शामिल है. इस पारी के दौरान शुभमन गिल ने 174.14 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की. उनकी पारी की बदौलत गुजरात ने मुकाबले को अपने नाम कर लिया और सीज़न 2023 में प्ले ऑफ की रेस में दाख़िल होने वाली पहली टीम बन गई.

गिल कर रहे दमदार प्रदर्शन

गौरतलब है कि गिल न केवल आईपीएल में बल्कि टीम इंडिया के लिए भी दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने हाल ही में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे में दोहरा शतक जमया था. बहरहाल आईपीएल 2023 सीज़न की बात करे तो गिल ने 13 मैच में 48 की औसत के साथ 576 रन बनाए है. इस सीज़न, उन्होंने 146.19 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की है. वह अब तक 4 अर्धशतक भी जमा चुके हैं और शानदार लय में दिख रहे हैं.

यह भी पढ़ें: “मैं बहुत खुश हूं”, गुजरात से मिली हार पर मायूस नहीं हुए SRH के कप्तान, चौंकाने वाले बयान से मचाई सनसनी

Tagged:

shubman gill Virat Kohli IPL 2023 GT VS SRH