कप्तान शुभमन गिल की बढ़ी मुश्किलें, हार्दिक के बाद अब शमी भी छोड़ेंगे गुजरात!, फ्रेंचाइजी सीईओ ने खुद दी जानकारी
Published - 06 Dec 2023, 11:48 AM

Table of Contents
Shubman Gill: युवा बल्लेबाज शुभमन गिल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2024) में गुजरात टाइटंस टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे. हार्दिक पंड्या के मुंबई इंडिया चले जाने के बाद गुजरात टाइटंस टीम के युवा खिलाड़ी को कप्तान नियुक्त किया गया है. लेकिन बतौर कप्तान गिल की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. इसकी वजह है तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी. आइए आपको विस्तार से बताते हैं कि कैसे शमी हैं गिल की परेशानी की वजह.
Shubman Gill को कप्तान बनाए जाने के बाद शमी को ऑफर मिला
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/11/Shubman-Gill-1-8.jpg)
दरअसल, शुभमन गिल (Shubman Gill)के कप्तान बनने के बाद माना जा रहा है कि मोहम्मद शमी को ट्रैड करने का ऑफर मिल है. तेज गेंदबाज शमी को भी गुजरात से ट्रेड किया जा सकता है. यह जानकारी गुजरात टीम के सीईओ अरविंदर सिंह ने मीडिया से बात करते हुए दी. गुजरात सीईओ के मुताबिक, शमी को ट्रेड करने के लिए उनकी टीम के स्टाफ से बातचीत की गई थी. हालाँकि, उन्होंने जो कहा वह मुझे पसंद नहीं आया. उनका मानना था कि, अगर आपको ट्रेड के बारे में बात करनी है तो सीधे टीम मैनेजमेंट से करें. अरविंदर सिंह ने कहा कि आईपीएल ट्रेडिंग को लेकर बीसीसीआई के नियम स्पष्ट हैं. लेकिन इस आईपीएल टीम के अधिकारी ने हमसे बात नहीं की और कोचिंग स्टाफ से संपर्क किया.
गिल को लग सकता है बड़ा झटका
अब आपको बताते हैं कि ये किस तरह से शुभमन गिल (Shubman Gill) के लिए परेशानी हो सकती है. अगर गुजरात टीम तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को दूसरी टीम के साथ ट्रेड करती है तो पहली बार आईपीएल में कप्तानी कर रहे गिल को बड़ा झटका लग सकता है. कारण है कि शमी पिछले सीजन में गुजरात के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. उन्होंने पिछले सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लिए थे. इसके अलावा शमी ने आईपीएल 2022 में गुजरात को चैंपियन बनाने में बेहद अहम भूमिका निभाई थी. ऐसे में जब शमी आईपीएल 2024 में नहीं होंगे तो टीम को झटका लगेगा, जो टीम के लिए बड़ी समस्या होगी.
शमी का आईपीएल करियर
मोहम्मद शमी के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक आईपीएल में 110 मैच खेले हैं. जिसमें 26 की औसत से 127 विकेट लिए हैं. शमी का आईपीएल में बेस्ट स्पैल 11 रन देकर 4 विकेट है. वहीं, आईपीएल 2023 में शमी ने 17 मैच खेले और 18 की औसत से कुल 28 विकेट लिए. वहीं, शमी ने आईपीएल 2023 में पर्पल कैप भी जीती.
ये भी पढ़ें : दीपक चाहर के रिप्लेसमेंट का ऐलान, 32 साल के इस गेंदबाज को साउथ अफ्रीका दौरे पर अचानक मिली जगह
Tagged:
shubman gill IPL 2024 Mohammed Shami