New Update
Shikhar Dhawan: आईपीएल फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स और टीम इंडिया (Team India) के पूर्व खिलाड़ी शिखर धवन ने हाल ही में इंटरनेशनल और डोमेस्टिक क्रिकेट (Cricket) से संन्यास की घोषणा कर दी थी। उनकी रिटायरमेंट के बाद पंजाब की टीम ने अपने नए कप्तान की तलाश करनी शुरु कर दी है। टीम की मालिक प्रीति जिंटा (Preity Zinta) जल्द ही नए कप्तान की घोषणा करेंगे। शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की गैरमौजूदगी में किस खिलाड़ी को मिलेगी टीम की कप्तानी, इसके लिए भी नाम सामने आ चुके हैं, जिन्हें आईपीएल 2025 (IPL 2025) में इस भूमिका में देखा जा सकता है।
इस खिलाड़ी को कप्तान बनाएंगी प्रीति जिंटा?
- आईपीएल 2024 (IPL 2024) में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की गैरमौजूदगी में सैम करन (Sam Curran) ने पंजाब किंग्स की कप्तानी की थी।
- हालांकि सैम करन अपनी कप्तानी से कुछ खास नहीं कर पाए थे और पंजाब किंग्स प्लेऑफ तक भी नहीं पहुँच पाई थी।
- ऐसे में उनकी जगह इस बार आईपीएल 2025 (IPL 2025) में अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को टीम का नया कप्तान बनाया जा सकता है।
कप्तान की दौड़ में सबसे आगे Arshdeep Singh
- आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए पंजाब किंग्स के नए कप्तान की दौड़ में अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) का नाम सबसे आगे है।
- पिछले कुछ सालों में अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने पंजाब के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। वे घरेलू क्रिकेट में भी पंजाब की टीम का हिस्सा हैं।
- उनके अलावा पिछले सीजन में टीम के उप-कप्तान रहे जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) को भी कप्तान बनाया जा सकता है। जितेश ने पिछले सीजन में एक फिनिशर के रूप में शानदार प्रदर्शन किया था, जिससे उनकी कप्तानी की दावेदारी मजबूत हुई है।
Shikhar Dhawan ने की संन्यास की घोषणा
- बता दें कि शनिवार की सुबह शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने क्रिकेट से अपनी रिटायरमेंट अनाउंस कर दी थी। उनका आईपीएल करियर शानदार रहा है।
- धवन पंजाब किंग्स के अलावा सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स जैसी फ्रेंचाइजी का भी हिस्सा रह चुके हैं। उनके नाम 222 आईपीएल (IPL) मुकाबलों में 51 अर्धशतक के साथ 6769 रन दर्ज हैं।
यह भी पढ़ेंः IPL 2025 से पहले हुआ बड़ा खेला, सूर्या बने KKR के नए कप्तान, श्रेयस अय्यर की छुट्टी
यह भी पढ़ेंः युवराज सिंह की IPL 2025 में फिर लंबे सालों बाद होने जा रही है वापसी, ये फ्रेंचाइजी मुंह मांगी कीमत देने को तैयार