तीसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होगा ये भारतीय खिलाड़ी!
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में जद्दोजहद जारी है. इंडिया ने पहला टेस्ट अपने नाम किया था तो कंगारू टीम ने पलटवार करते हुए पिंक बॉल यानी दूसरे टेस्ट में 10 विकेटों से धूल चटा दी. इसी के साथ सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. इस हार ने भारत की टेंशन बढ़ा दी है. अब यहां से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एंड कंपनी को डब्ल्यूटीसी के फाइनल में जगह पक्की करनी है तो हर हाल में आगामी तीनों टेस्ट जीतने होंगे.
IND vs AUS: मोहम्मद शमी बचा सकते हैं भारत की लाज!
ऑस्ट्रेलिया के सामने भारत की स्थिति कमजोर नजर आ रही है. एडिलेड टेस्ट मिली हार के बाद बैटिंग नहीं बॉलिंग की पोल खुल गई है. जसप्रीत बुमराह और सिराज को हटा दें तो किसी भी गेंदबाज ने प्रभाव नहीं छोड़ा है. भारत को तीसरे तेज गेंदबाज की कमी साफतौर से खल रही है.
बुमराह और सिराज से ज्यादा लंबा स्पैल नहीं कराया जा सकता है. ऐसे में घरेलू क्रिकेट में कहर बरपा रहे मोहम्मद शमी को बॉर्डर गावस्कर के लिए भारत के स्क्वाड में जोड़ा जा सकता है. रणजी के बाद सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अच्छी लय में दिख रहे हैं. उन्होंने राजस्थान के खिलाफ 3 विकेट लिए. ऐसे में शमी भारतीय टीम में शामिल होकर ऑस्ट्रेलिया में हार से बचा सकते हैं.
IND vs AUS: शमी के लिए खुले हैं टीम इंडिया के दरवाजे- रोहित शर्मा
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की वापसी का फैंस बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वह जल्द ही ऑस्ट्रेलिया में भारतीय खेमे में जुड़ सकते हैं. दूसरे टेस्ट में मिली हार के बाद जब उनसे शमी की वापसी के लिए पूछा गया तो रोहित शर्मा ने बड़ा अपडेट दिया और कहा कि उनके लिए टीम इंडिया के दरवाजे खुले हुए हैं बोर्ड के कुछ सदस्य उन पर अपनी निगाहें बनाए हुए हैं. उनकी रिकवरी के आधार पर जल्द ही फैसला लिया जा सकता है.