विराट कोहली का ये बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने से मात्र इतने रन दूर हैं केएल राहुल, ऐसा कारनामा करते ही रच देंगे इतिहास
Published - 18 May 2025, 01:18 PM | Updated - 18 May 2025, 01:27 PM

Table of Contents
KL Rahul: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 60वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) पर सभी की निगाहें रहने वाली है. क्योंकि, वो इस मुकाबले में 33 रन बनाने के बाद एक खास मुकाम हासिल कर लेंगे. इसी के साथ विराट कोहली का एक बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ देंगे. आइए एक नजर डालते हैं टी20 प्रारूप में सबसे तेज 8 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ियों के बारे में...
KL Rahul तोड़ सकते हैं विराट कोहली का ये रिकॉर्ड

दिल्ली कैपिटल्स के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में सभी की निगाहें लोकेश राहुल पर रहने वाली है. क्योंकि, केएल राहुल 33 रन बनाने के बाद टी20 प्रारूप में विराट कोहली को पीछे छोड़ देंगे.
बता दें कि विराट ने 257 मैच और 243वीं पारी में अपने टी20 करियर के 8000 रन पूरे किए थे. कोहली इस प्रारूप में सबसे तेज 8 हजार रन पूरे करने वाले पहले भारतीय है. वहीं अब केएल राहुल इस लक्ष्य के सिर्फ 33 रन दूर हैं. बता दें कि केएल राहुल का आज 237 मैच 7967 रन बना लिए हैं. बस 8 हजार रन पूरे करने से सिर्फ 33 रन दूर है जो गुजरात टाइटंस के खिलाफ बना सकते हैं.
केएल राहुल का आईपीएल 2025 में ऐसा रहा प्रदर्शन
गुजरात के खिलाफ केएल राहुल (KL Rahul) पारी का आगाज कर सकते हैं. उनके पार 8 हजार रन बनाकर इतिहास रचने का पूरा मौका होगा. आईपीएल में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है. बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स के लिए इस सीजन 10 मैचों में 381 रन बनाए हैं. इसमें 3 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 30 चौके और 16 छक्के भी देखने को मिले.
T20 प्रारूप में 8 हजार रन पूरे करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट
टी20 प्रारूप में 8 हजार रन पूरे करने वाले खिलाड़ियो की बात करें वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज क्रीस गेल का नाम पहले नंबर पर आता है. जिन्होंने 213 पारियों में ये रिकॉर्ड अपने नाम किया. जबकि दूसरे पायदान पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम है. जिन्होंने 218 में 8 हजार रन का आकंड़ा छूआ.
जबकि विराट कोहली का नाम सबसे तीसरे स्थान पर है. जिन्हों ने 257 मैच और 243वीं पारी में अपने टी20 करियर के 8000 रन बनाए. चौथे पर मोहम्मद रिजवान और पांचंवे पर नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के एरोन फिंच है.
Tagged:
kl rahul Virat Kohli IPL 2025 Delhi Capitals