KL Rahul: रोहित शर्मा पर्थ टेस्ट में उपलब्ध नहीं थे, इसलिए केएल राहुल ने पहले टेस्ट में ओपनिंग बल्लेबाज की भूमिका निभाई थी। इस भूमिका को निभाते हुए उन्होंने बल्ले से दमदार खेल दिखाया था। इसी कड़ी में अब रोहित दूसरे टेस्ट से पहले उपलब्ध हैं। तो एक बार फिर टीम मैनेजमेंट के सामने रोहित और राहुल को लेकर असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है। लेकिन हाल ही में कर्नाटक के खिलाड़ी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने बताया है। वह कहां बल्लेबाजी करेंगे। तो आइए सबसे पहले जानते हैं कि स्टार खिलाड़ी ने कॉन्फ्रेंस में क्या कहा है
KL Rahul ने बताया कि वह कहां बल्लेबाजी करेंगे?
दरअसल भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से एडिलेड में पिंक बॉल से डे-नाइट में खेला जाएगा। इस मैच में भारत की प्लेइंग 11 को लेकर काफी असमंजस की स्थिति है। खासकर केएल राहुल (KL Rahul) और रोहित शर्मा में से कौन ओपनिंग करेगा। लेकिन टीम मैनेजमेंट ने तय कर लिया है कि कौन सा खिलाड़ी कहां बल्लेबाजी करेगा। यह बात राहुल द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिए गए बयान के बाद कही जा रही है।
"मैं कहां बल्लेबाजी करूंगा"- राहुल
हालांकि, केएल राहुल (KL Rahul) ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि वह कहां बल्लेबाजी करेंगे। लेकिन, उन्होंने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा- "मुझे बताया गया है कि मैं कहां बल्लेबाजी करूंगा, लेकिन मुझे यह भी कहा गया है कि इसके बारे में किसी के साथ साझा न करूं।"
KL Rahul said, "I've been told where I'll bat, but I've also been told to not share that (smiles)". (Revsportz). pic.twitter.com/Z37i4OlKSM
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 4, 2024
रोहित शर्मा ओपनिंग नहीं करेंगे?
राहुल (KL Rahul) द्वारा दिए गए बयान से यह साफ हो गया है कि टीम प्रबंधन ने तय कर लिया है कि किस बल्लेबाज को किस पोजिशन पर मौका दिया जाएगा। लेकिन इस पर ऑफिशियल बयान आना अभी बाकी है। हालांकि, संभावना है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में केएल राहुल ओपनिंग करते नजर आएंगे। क्योंकि प्रधानमंत्री 11 में जायसवाल के साथ उन्होंने ही ओपनिंग की थी। रोहित चौथे नंबर पर खेले थे। लेकिन कोहली एडिलेड टेस्ट में खेलेंगे। इसलिए रोहित का चौथे नंबर पर खेलना मुश्किल है।
ध्रुव जुरेल की जगह खेलेंगे रोहित?
अगर राहुल (KL Rahul) ओपनिंग करते हैं तो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का पांचवें नंबर पर खेलना मुश्किल है क्योंकि ऋषभ पंत इस नंबर पर काफी अच्छे हैं। ऐसे में उनकी पोजिशन में कोई बदलाव नहीं होगा। ऐसे में रोहित छठे नंबर पर खेलते नजर आ सकते हैं, जहां ध्रुव जुरेल खेलते हैं। लेकिन उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। इसलिए उन्हें बाहर किया जा सकता है। रोहित को यह मौका मिल सकता है।
ये भी पढ़िए: श्रीलंका से टेस्ट सीरीज खेलने के लिए फिक्स हुई भारत की 15 सदस्यीय टीम, ऋषभ पंत कप्तान तो शुभमन गिल उपकप्तान