6,6,6,6,4,4... रोहित शर्मा के संन्यास के बाद KL Rahul ने ठोका ओपनिंग का दावा, 337 रन की पारी से हिला चुके हैं दुनिया

Published - 13 May 2025, 04:47 PM | Updated - 13 May 2025, 04:54 PM

KL Rahul 337 Runs

KL Rahul: भारतीय टीम के दो मजबूत स्तंभ विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टेस्ट फॉर्मेट को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है। पूर्व टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा ने बुधवार (7 मई) को टेस्ट से संन्यास का आधिकारिक ऐलान किया तो विराट कोहली ने सोमवार (12 मई) को क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप को अलविदा कहकर सभी को चकित कर दिया।

हिटमैन के बाद अब केएल राहुल बतौर प्रारंभिक बल्लेबाज टेस्ट में खुद को स्थापित कर सकते हैं और उम्मीद है कि यशस्वी जायसवाल के साथ वह इंग्लैंड की सरजमीं पर पारी की शुरुआत करते दिखाई दे सकते हैं। इस बीच केएल राहुल (KL Rahul) की एक पारी खुब सुर्खियां बटोर रही है, जब उन्होंने फर्स्ट क्लास में 337 रन की ऐतिहासिक पारी खेलकर सभी को हैरान कर दिया है।

KL Rahul ने खेली थी 337 रन की खतरनाक पारी

KL Rahul 337 Runs Vs UP Match

केएल राहुल (KL Rahul) ने साल 2014 में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध अपने टेस्ट करियर का शानदार आगाज किया था। इसके अगले साल यानी 2015 में भारत की घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी 2015 में 337 रन की सदाबाहर पारी खेलकर सभी को अपनी प्रतिभा का नमूना दे दिया था। 1 फरवरी 2015 को कर्नाटक की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलते हुए केएल राहुल ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ 448 गेंदों पर 337 रन की ऐतिहासिक पारी खेली थी।

इस मुकाबले पहले बल्लेबाजी करने उतरी कर्नाटक की ओर से केएल राहुल पारी की शुरुआत करने आए थे, लेकिन कर्नाटक ने अपना पहला विकेट मात्र 29 के स्कोर पर गंवा दिया था। इसके बाद केएल ने न सिर्फ कर्नाटक की पारी को संभाला बल्कि 448 गेंदों पर 337 रन की ऐतिहासिक पारी भी खेली। कर्नाटक ने केएल राहुल की धमाकेदार पारी की बदौलत पहली पारी में 719/9 पर पारी को घोषित कर दिया था।

KL Rahul 337 Runs Vs UP

KL Rahul बने थे प्लेयर ऑफ द मैच

पहली पारी में 719 रन का विशालकाय स्कोर खड़ा करने के बाद कर्नाटक के गेंदबाजों ने उत्तर प्रदेश की पहली पारी को सिर्फ 220 रन पर समेट दिया था, जिसके बाद दूसरी पारी में कर्नाटक ने 215 रन बनाए थे, जिसमें केएल का योगदान 33 गेंदों पर 43 रन का था। इसके बाद 715 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी यूपी 14 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 42 रन बना सकी।

लेकिन चौथे दिन का खेल समाप्त होने के बाद इस मुकाबले को ड्रॉ घोषित कर दिया गया था। लेकिन पहली पारी में 337 रन की मैराथन पारी और दूसरी इन्गिंग में 43 रन की तेज तर्रार पारी खेलने के लिए केएल राहुल को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया था। खास बात यह है कि यह पारी केएल राहुल की प्रथम श्रेणी में अब तक की सर्वश्रेष्ठ पारी है। केएल ने 337 रन की पारी में 47 चौके और 4 छक्के मारे थे।

ये भी पढ़ें- दक्षिण अफ्रीका ने किया WTC Final 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ MI प्लेयर को भी दिया मौका

ये भी पढ़ें- Sunil Gavaskar ने बयान से ही फोड़ा एक और बम, बताया क्यों विराट और रोहित नहीं खेल पाएंगे 2027 का विश्वकप

Tagged:

kl rahul KL Rahul Latest news KL Rahul 337 Runs indian cricket team Rohit Sharma
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.