रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट छोड़ते ही इस खिलाड़ी पर लटकी तलवार, गौतम गंभीर कभी भी कर कर सकते हैं बाहर
Published - 09 May 2025, 06:32 PM | Updated - 09 May 2025, 06:33 PM

Table of Contents
Rohit Sharma: भारत के टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बुधवार को अचानक इंस्टाग्राम पर अपनी टेस्ट पारी को समाप्त करने की आधिकारिक घोषणा करके सभी को हैरान कर दिया था। भारतीय टीम को अगले महीने जून में इंग्लैंड का दौरा करना है, जहां पर दोनों देशों के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी, लेकिन उसे पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का रिटायरमेंट ने टीम इंडिया की परेशानियों में इजाफा कर दिया है। हालांकि, रोहित शर्मा के बाद अब एक खिलाड़ी के टेस्ट करियर पर भी तलवार लटक रही है। गौतम गंभीर कभी भी इस खिलाड़ियों को टेस्ट टीम से बाहर कर सकते हैं।
रोहित के बाद विराट पर खतरा

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के संन्यास लेने के बाद अब टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली पर भी टेस्ट टीम में जगह को लेकर तलवार लटक रही है। कोहली ने भारत के लिए साल 2024 में 10 टेस्ट मुकाबले खेले थे, जिसकी 19 पारियों में उन्होंने 24.52 की मामूली औसत से 417 रन बनाए थे। इस दौरान कोहली के बल्ले से एक शतक और एक अर्धशतक निकला था।
यानी साफ है कि कोहली का प्रदर्शन लाल गेंद से चिंताजनक रहा है। वहीं, इस साल यानी 2025 में कोहली ने सिर्फ एक टेस्ट मैच खेला है, जिसमें उन्होंने 2 पारियों में 23 रन बनाए हैं। इस से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कोहली का फॉर्म टेस्ट फॉर्मेट में कितना खराब चल रहा है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में कोहली ने 9 पारियों में सिर्फ 190 रन बनाए थे, जिसमें एक शतक शामिल था।
कोहली की जगह पर खतरा
कोहली भारत के लिए काफी लंबे समय से शानदार प्रदर्शन करते आ रहे हैं, लेकिन इंग्लैंड दौरे पर कोहली के पास खुद को साबित करने का आखिरी मौका हो सकता है। दरअसल, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के संन्यास के बाद कोहली ही एकमात्र बल्लेबाज हैं जो इस टीम में काफी अनुभवी हैं, लेकिन अगर इंग्लैंड दौरे पर विराट कोहली फेल होते हैं तो फिर उनके पास भी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की तरह की संन्यास आखिरी मौका बचेगा या फिर खुद चयनकर्ता विराट कोहली को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं।
आईपीएल 2025 में कोहली ने मचाया धमाल
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए विराट कोहली पानी की तरह रन बना रहे हैं। इस सीजन विराट कोहली ने आरसीबी के लिए कुल 12 पारियों में 505 रन बनाए हैं, जिसमें सबसे अधिक सात अर्धशतक शामिल हैं।
इस सीजन कोहली से ज्यादा अर्धशतक किसी भी बल्लेबाज ने नहीं बनाए हैं और ना ही इस मामले में कोई बल्लेबाज कोहली के आसपास भी मौजूद है। वहीं, ऑरेंज कैप को हासिल करने के लिए कोहली सिर्फ 6 रन पीछे हैं। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि कोहली किस खतरनाक फॉर्म में चल रहे हैं। अगर वह इस फॉर्म को इंग्लैंड दौरे पर कायम रखते हैं तो भारत का सीरीज जीतना पक्का हो जाएगा।
ये भी पढ़ें- Yashasvi Jaiswal ने महीनेभर के अंदर ही फिर बदली अपनी घरेलू टीम, गोवा नहीं अब इस टीम के लिए खेलेंगे युवा खिलाड़ी
ये भी पढ़ें- आतंकियों के निशाने पर दिल्ली का क्रिकेट स्टेडियम, DDCA को मिला बम से उड़ाने की धमकी, हरकत में सुरक्षा बल
Tagged:
Rohit Sharma Virat Kohli Gautam Gambhir Ind vs Eng