रोहित-विराट के बाद मुश्किल में केएल राहुल, इस एक गलती से बर्बाद हो सकता है टेस्ट करियर, लेना पड़ सकता है संन्यास
Published - 13 May 2025, 03:24 PM | Updated - 13 May 2025, 03:34 PM

Table of Contents
KL Rahul: टीम इंडिया के बल्लेबाजी स्तंभ विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। दोनों खिलाड़ियों ने पांच दिन के अंदर ही ये फैसला लिया। दोनों खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया के खराब दौरे के बाद टेस्ट क्रिकेट को लेकर ये फैसला लिया है। दोनों ने अपना आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था।
अब जैसे विराट और रोहित ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद अपने करियर को लेकर फैसला किया। अब केएल राहुल भी इंग्लैंड सीरीज के बाद ऐसा ही कर सकते हैं। अगर वो इस दौरे पर गलती करते हैं तो आने वाले समय में कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। आइए आपको विस्तार से बताते हैं
KL Rahul के लिए इंग्लैंड टेस्ट सीरीज काफी अहम

दरअसल आईसीसी इवेंट, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दौरे भारतीय खिलाड़ियों का करियर तय करते हैं। ये काफी समय से चल रहा है, जो भी खिलाड़ी इन तीनों जगहों पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाता है तो चयनकर्ता उसे या तो साइडलाइन कर देते हैं या फिर वो खुद ही संन्यास ले लेता है।
ये बड़े क्रिकेटरों के साथ देखा जा सकता है। यही वजह है कि केएल राहुल के लिए टीम इंडिया में अपनी जगह बनाए रखने के लिए इंग्लैंड दौरा काफी अहम है। अगर वह यहां रन बनाने में सफल नहीं होते हैं, तो इस बात की पूरी संभावना है कि चयनकर्ता उन्हें साइडलाइन कर दें।
अगर बल्ला नहीं चला तो KL Rahul पर भी चल सकती है कैंची
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले केएल राहुल अपने बल्ले से रन नहीं बना पा रहे थे । न्यूजीलैंड सीरीज में तो उन्हें प्लेइंग 11 से भी बाहर कर दिया गया था। हालांकि ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले वे किस्मतवाले थे, जो सरफराज खान की तरह न्यूजीलैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे । यही वजह थी कि राहुल को एक बार आजमाया गया था, जिसमें उन्होंने अच्छा प्रदर्शन दिखाया।
अगर वे भी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कुछ खास नहीं कर पाए तो इंग्लैंड सीरीज से भी उनके बाहर होने की संभावना थी। लेकिन राहुल ने बल्ले से रन बनाकर अपनी जगह पक्की कर ली। इसीलिए अगर वे इंग्लैंड दौरे पर रन नहीं बना पाए तो इसमें कोई आश्चर्य नहीं होगा कि बीसीसीआई ने उन्हें साइडलाइन कर दिया है
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर KL Rahul का ऐसा रहा है प्रदर्शन
गौरतलब है कि अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा को भी टीम इंडिया से साइडलाइन किया गया था क्योंकि वे भी ऑस्ट्रेलिया या इंग्लैंड जैसी टीमों के खिलाफ रन नहीं बना पाए थे। इसीलिए राहुल (KL Rahul) के लिए यह इंग्लैंड दौरा अहम है। उन्हें इसे जिम्मेदारी से खेलना होगा।
अगर पिछली सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने 5 मैचों में 30 की औसत और 50 की स्ट्राइक रेट से कुल 276 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने कुल 2 अर्धशतक भी लगाए हैं।
ये भी पढिए : रोहित शर्मा के टेस्ट से संन्यास लेने से खुश नहीं हैं विराट कोहली
Tagged:
team india kl rahul Ind vs Eng indian cricket team Virat Kohli Rohit Sharma