रोहित शर्मा के बाद इन 2 खिलाड़ियों ने भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का बनाया मन, 7 हजार से ज्यादा रन बनाने वाला शामिल
Published - 09 May 2025, 06:27 PM

Table of Contents
Rohit Sharma: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. रोहित शर्मा टी20 के बाद टेस्ट फॉर्मेट से भी संन्यास का ऐलान कर चुके हैं. लेकिन, हिटमैन वनडे में खेलना जारी रखेंगे. पूर्व क्रिकेटर्स का मनना है कि बीसीसीआई को रोहित को इंग्लैंड सीरीज में फेयरवेल देकर पूरे सम्मान के साथ विदा करना चाहिए था. खैर! ये उनका नीजी फैसला है. वहीं इस समय 2 भारतीय खिलाड़ी ऐसे है जो टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कौन है वो 2 खिलाड़ी ?
Rohit Sharma के बाद ये 2 खिलाड़ी टेस्ट ले सकते हैं संन्यास
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान में से हैं. उनकी कप्तानी में भारत ने टी20 विश्व कप 2024 और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम किया. लेकिन, पिछले कुछ महीनों में हिटमैन टेस्ट प्रारूप में कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं. उनकी कप्तानी में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शिकस्त मिली. जबकि उनके बल्ले से रन भी नहीं निकले.
जिसकी वजह से उन्होंने टेस्ट प्रारूप से संन्यास का ऐलान कर सबको चौंका दिया. वहीं अब उनकी राह पर दो खिलाड़ी चल सकते हैं. जिनका नाम अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा का नाम शामिल है. ये दोनों खिलाड़ी आने वाले दिनों में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.
पुजारा-रहाणे को लंबे समय से नहीं मिला वापसी का मौका
जिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ियों में एक हैं. लंबे समय से दोनों खिलाड़ियों को टीम इंडिया में मौका नहीं मिला है. वहीं अब इन दोनों खिलाड़ियों की वापसी भी संभव नहीं दिख रही है. वनडे और टी 20 प्रारूप से पहले ही बाहर कर दिया गया. वहीं पिछले 1 साल टेस्ट प्रारूप में भी नहीं चुना गया है. जिसके बाद साफ होगा है कि 37 वर्षीय रहाणे और 36 साल के अंजिक्य रहाणे के पास टेस्ट में संन्यास लेने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है.
कुछ ऐसा रहा है करियर
पहले चेतेश्वर पुजारा की बात करें उन्होंने 103 टेस्ट खेले हैं. जिसमें 43 की औसत से 7195 रन बनाए हैं.इस दिन उनके बल्ले से 19 शतक और 35 अर्धशतक देखने को मिले. जबकि 5 वनडे मैच खेले हैं. जिसमें 51 रन ही बना सके.
वहीं अब अजिंक्य रहाणे के बात करे तो उन्होंने 85 टेस्ट में 5077 रन बनाए हैं. जिसमें 12 शतक और 26 अर्धशतक शामिल है. वहीं 90 वनडे मैचों की 87 पारियों में 43 की औसत से 2962 रन बनाए है. वहीं रहाणे ने भारत के लिए 20 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान 1 अर्धशतक की मदद से 375 रन ही बना सके.
यह भी पढ़े : युजवेंद्र चहल ने पाकिस्तान के खिलाफ की भारतीय आर्मी की सराहना, बोले- 'आपकी वजह से ही हम ये सब...'
Tagged:
Rohit Sharma cheteshwar pujara ajinkya rahane