जनवरी में रोहित शर्मा छोड़ेंगे कप्तानी!, हार्दिक-पंत या बुमराह नहीं 23 साल का ये खिलाड़ी बनेगा कप्तान

author-image
Alsaba Zaya
New Update
जनवरी में Rohit Sharma छोड़ेंगे कप्तानी!, हार्दिक-पंत या बुमराह नहीं 23 साल का ये खिलाड़ी बनेगा कप्तान

Rohit Sharma: विश्व कप 2023 में भारतीय टीम कमाल का प्रदर्शन कर रही है. अब तक खेले गए छह मुकाबले में भारतीय टीम का प्रदर्शन उम्दा रहा है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मेन इन ब्लू ने एक भी मुकाबला नहीं गवांया है. टीम इंडिया को ही विश्व कप 2023 का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है. भारतीय टीम 12 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल पर नंबर एक पर विराजमान है.

वहीं रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपनी कई प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह इशारा कर चुके हैं कि यह विश्व कप उनका आखिरी होने वाला है. ऐसे में हिटमैन जनवरी में संन्यास ले सकते हैं. हालांकि उनके संन्यास लेने के बाद हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, या ऋषभ पंत नहीं बल्कि एक धाकड़ खिलाड़ी को टीम की जिम्मेदारी सौंप जा सकती है.

इस खिलाड़ी को सौंपी जा सकती है जिम्मेदारी

Team india (68)

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के संन्यास के बाद ऐसा कयास लगाया जा रहा था की हार्दिक पांड्या जसप्रीत बुमराह या फिर ऋषभ पंत को भारतीय टीम की कमान सौंपी जाएगी .हालांकि नए रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि भारतीय टीम की कप्तानी इन तीन खिलाड़ियों को नहीं बल्कि शुभमन गिल (Shubman Gill) को सौंपी जा सकती है. दरअसल गिल अपने प्रदर्शन से काफी कम समय में अच्छा खासा नाम कमा चुके हैं. वहीं बीसीसीआई भी उन्हें लंबे रेस के घोड़े के तौर पर भी देख रही है. ऐसे में बोर्ड उन्हें कप्तानी सौंप सकती है.

तीनों फॉर्मेट में शानदार है गिल

publive-image

हार्दिक पांड्या फिलहाल व्हाइट बॉल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उनका दूर-दूर से कोई वास्ता नहीं है. वहीं ऋषभ पंत की बात करें तो वह इन दिनों अपनी चोट के कारण एनसीए में रिहैब कर रहे हैं. इसके अलावा जसप्रीत बुमराह भी अपनी चोट के कारण टीम इंडिया से गायब होते रहते हैं. ऐसे में शुभमन गिल जो इन दोनों तीनों फॉर्मेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्हें बीसीसीआई एक कप्तान के रूप में देख सकती है.

शानदार रहा है करियर

publive-image

शुभमन गिल (Shubman Gill)ने अब तक भारत के लिए 18 टेस्ट मैच में 32.2 की औसत के साथ 966 रन बनाए हैं. वही 39 वनडे मैच खेलते हुए इस खिलाड़ी ने 61.24 की शानदार औसत के साथ 2021 रनों को अपने नाम किया है. इसके अलावा 11 टी-20 मैच में सलामी बल्लेबाज ने 30.4 की एवरेज के साथ 304 रन बनाए हैं. टेस्ट में उनके नाम दो शतक वनडे में 6 शतक, जबकि टी-20 में एक शतक दर्ज है.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप के आगामी मुकाबलों के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन घोषित, गिल-अय्यर और सिराज की छुट्टी, इन 3 नए खिलाड़ियों की एंट्री

team india Rohit Sharma shubman gill World Cup 2023