रोहित शर्मा के संन्यास का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं ये 3 भारतीय खिलाड़ी, ऐसा हुआ तो सबसे ज्यादा होंगे खुश!

author-image
Alsaba Zaya
New Update
रोहित शर्मा के संन्यास का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं ये 3 भारतीय खिलाड़ी, ऐसा हुआ तो सबसे ज्यादा होंगे खुश!

रोहित शर्मा (Rohit Sharma)की कप्तानी में टीम इंडिया का विश्व विजेता बनने का ख्वाब अधूरा रह गया. 19 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल मुकाबले में भारत को 6 विकेट से हरा कर विश्व चैंपियनशिप की ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया. क्रिकेट के गलियारों में अब रोहित शर्मा के संन्यास की चर्चाएं तेज हो चुकी हैं. हिटमैन विश्व कप 2023 से पहले कई इंटरव्यू में अपने संन्यास को लेकर इशारा कर चुके हैं. माना जा रहा है कि अगर रोहित शर्मा (Rohit Sharma)टीम इंडिया से संन्यास ले लेते हैं तो इन तीन खिलाड़ियों को भारतीय टीम की ओर से खेलने का मौका मिल सकता है. फिलहाल ये खिलाड़ी टीम इंडिया के मौजूदा स्क्वाड का हिस्सा नहीं हैं.

संजू सैमसन (Sanju Samson)

publive-image

लिस्ट में पहला नाम स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का आता है जिन्हें विश्व कप 2023 और एशिया कप के लिए भी नजरअंदाज किया गया था. संजू सैमसन ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्हें भारतीय टीम में कभी भी स्थाई जगह नहीं मिल पाई है. वह एक सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा होते हैं तो दूसरी में उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है. हालांकि रोहित शर्मा के संन्यास के बाद उन्हें पर्याप्त मौका मिल सकता है. संजू सैमसन ने भारत के लिए 13 वनडे मैच में 390 रन, जबकी 24 टी-20 मैच में 374 रन बनाए हैं.

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal)

yuzvendra chahal (23)

टीम इंडिया के फिरकी गेंदबाज चहल भी विश्व कप 2023 का हिस्सा नहीं थे. विराट कोहली जब भारतीय टीम के कप्तान थे तब चहल को खूब मौके मिलते थे. वह लगातार टीम इंडिया के स्क्वाड का हिस्सा होते थे. विश्व कप 2019 में भी उन्हें खूब मौके मिले. हालांकि कोहली की कप्तानी के बाद चहल को मौके मिलने कम हो गए. युजवेंद्र चहल ने भारत के लिए 72 वनडे मुकाबले में 121 विकेट अपने नाम किया है, जबकि 80 टी-20 मैच में उन्होंने 96 विकेट झटके हैं.

पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw)

Prithvi Shaw (1)

विराट कोहली की कप्तानी में साल 2018 में टेस्ट डेब्यू करने वाले युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को भी रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में मौका मिल सकता है. अगर रोहित शर्मा संन्यास का ऐलान करते हैं तो उन्हें और सलामी बल्लेबाज के रूप में टीम इंडिया के लिए देखा जा सकता है. उन्होंने  विराट कोहली की कप्तानी में ही टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में डेब्यू किया था. हालांकि रोहित शर्मा के कप्तान रहते हुए उन्हें टीम में पर्याप्त मौके नहीं मिले. पृथ्वी शॉ 5 टेस्ट मैच में 339 रन, जबकी 6 वनडे मैच में 189 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें: इन 3 भारतीय खिलाड़ियों ने वर्ल्ड कप फाइनल में खेल लिया अपना अंतिम वनडे मैच, अब कभी नहीं मिलेगी टीम इंडिया में जगह

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Prithvi Shaw team india Rohit Sharma Sanju Samson Yuzvendra Chahal