रोहित शर्मा के संन्यास लेते ही BCCI ने घोषित किया टीम इंडिया का नया कप्तान, इस 26 साल के खिलाड़ी को सौंपी कमान

author-image
Nishant Kumar
New Update
Rohit Sharma के संन्यास लेते ही BCCI ने घोषित किया टीम इंडिया का नया कप्तान, इस 26 साल के खिलाड़ी को सौंपी कमान

Rohit Sharma: भारतीय टीम ने अपनी 11 साल के लंबे सूखे को खत्म कर दिया है। शनिवार 29 जून को टीम इंडिया ने टी20 ट्रॉफी अपने नाम कर ली। भारतीय टीम ने ICC की इस चमचमाती सुनहरी ट्रॉफी को एक बेहतरीन मैच में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराकर अपने नाम कर किया।

ICC की इस चमचमाती ट्रॉफी को जीतने के बाद भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 से संन्यास की घोषणा कर दी। रोहित के रिटायरमेंट की घोषणा करते ही सभी फैंस के मन में यह सवाल उठा कि भारत का अगला टी20 कप्तान कौन होगा। तो चलिए इस सवाल का जवाब देने की कोशिश करते हैं।

Rohit Sharma के बाद ये खिलाड़ी बनेगा कप्तान

  • अगर टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी की बात करें तो रोहित शर्मा(Rohit Sharma) के बाद भारतीय टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या को मिलने की उम्मीद है।
  • ऐसा इसलिए क्योंकि वह इस समय भारतीय टीम के उपकप्तान हैं। साथ ही पिछले साल रोहित की गैरमौजूदगी में उन्होंने भारतीय टीम की कमान संभाली थी।
  • ऐसे में उन्हें भारत का अगला भावी टी20 कप्तान माना जा रहा है।
  • लेकिन काफी हद तक इस बात की संभावना है कि हार्दिक को भविष्य में यह जिम्मेदारी न मिले। इसकी वजह उनकी फिटनेस है।

हार्दिक पांड्या नहीं ऋषभ पंत को मिलेगी टीम की कमान

  • आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या बेशक बतौर खिलाड़ी और बतौर कप्तान बेहतरीन हैं, लेकिन उनकी फिटनेस हमेशा से ही चिंता का विषय रही है।
  • ऐसे में बीसीसीआई उन्हे टीम इंडिया की कप्तानी संभालने के बारे में नहीं सोचने वाली हैं।
  • ऐसी भी संभावना है कि रोहित शर्मा(Rohit Sharma) के बाद हार्दिक की जगह ऋषभ पंत टी20 में टीम इंडिया की कप्तानी कर सकते हैं।
  • ऐसा इसलिए क्योंकि ऋषभ भारत के लिए क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट खेलते हैं। साथ ही उनका प्रदर्शन भी ठीक-ठाक है।
  • साथ ही उनकी कप्तानी का अंदाज भी अच्छा है। ऐसे में वह कप्तानी के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं।

ऋषभ पंत कर चुके है भारत की कप्तानी

  • गौरतलब है कि ऋषभ पंत ने 2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की कप्तानी संभाली थी।
  • उस समय टीम इंडिया ने सीरीज 2-2 से गंवा दी थी। इस सीरीज का आखिरी मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था, इसलिए सीरीज का कोई नतीजा नहीं निकला था।

ये भी पढ़ें :टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीत की खुशी देकर रूला गए ये 3 भारतीय खिलाड़ी, अचानक एक साथ किया रिटायरमेंट का ऐलान

team india Rohit Sharma rishabh pant