rohit sharma

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद भारत के धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टी20 क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया है। उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बातचीत करते हुए अपनी इस फैसले की जानकारी फैंस को दी। हिटमैन का टी20 क्रिकेट को अलविदा कहना टीम के लिए किसी बुरी खबर से कम नहीं है।

वहीं, अब कयास लगाए जा रहे हैं कि कुछ समय बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि रोहित शर्मा के बाद बीसीसीआई का टीम इंडिया के लिए प्लान क्या होगा?

Rohit Sharma के बाद क्या होगा बीसीसीआई का प्लान?

  • रोहित शर्मा टीम (Rohit Sharma) इंडिया के अहम खिलाड़ी हैं। एक कप्तान और खिलाड़ी के तौर पर उन्होंने टीम के लिए कई बड़े योगदान दिए हैं। भारत को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का चैंपियन बनाने से पहले भी उन्होंने भारत को कई हारे हुए मुकाबले जिताए हैं।
  • अपने इस प्रदर्शन के दम पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने खुद को टीम की रीढ़ की हड्डी साबित की है। ऐसे में उनका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेना भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका होगा।
  • हालांकि, फैंस के दिलों में ये सवाल उठ रहा है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के संन्यास के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई का टीम इंडिया के लिए क्या प्लान होगा?

बोर्ड लागू करेगा नई नीति

  • हालांकि, इस बारे में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद बीसीसीआई तीनों फॉर्मेट के लिए अलग-अलग कप्तान नियुक्त कर सकता है।
  • दरअसल, आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड का कार्यकाल खत्म हो चुका है और उन्होंने इसे आगे बढ़ाने से इनकार कर दिया है।
  • ऐसे में भारतीय बोर्ड मुख्य कोच की तलाश में हैं। लेकिन इस दौड़ में सबसे आगे गौतम गंभीर हैं। उन्हें टीम के नए हेड कोच के रूप में देखा जा रहा है।

तीनों फॉर्मेट के लिए चुने जाएंगे अलग-अलग कप्तान

  • यदि गौतम गंभीर को हेड कोच की जिम्मेदारी मिलती है तो टीम इंडिया एक नई शक्ल में देखने को मिल सकती है। क्योंकि उन्होंने हेड कोच बनने से पहले बीसीसीआई के सामने कुछ शर्तें रखी हैं।
  • इसमें से एक ये है कि वह तीनों फॉर्मेट के लिए अलग टीम चाहते हैं। अगर ऐसा होता है तो बीसीसीआई टी20, वनडे और टेस्ट के लिए अलग-अलग कप्तान चुन सकती है।
  • बीसीसीआई टी20 क्रिकेट के लिए हार्दिक पंड्या को टीम इंडिया का कप्तान बना सकती है। उन्होंने 16 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में कप्तान  की जिम्मेदारी निभाई है।

ऐसा रहा है इन ‘त्रिमूर्तियों’ का प्रदर्शन

  • इस दौरान टीम ने 10 मुकाबले अपने नाम किए, जबकि पांच में टीम को हार झेलनी पड़ी। एक मैच टाई रहा। वहीं, बात की जाए एकदिवसीय क्रिकेट की तो इसके लिए शुभमन गिल को कप्तानी की जिम्मेदारी मिल सकती है।
  • हालांकि, अभी उनके पास इस फॉर्मेट में कैप्टन्सी का अनुभवी नहीं है। बोर्ड उन्हें आगामी वनडे श्रृंखलों में बतौर कप्तान आजमा सकती है। इसके अलावा ऋषभ पंत को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया जा सकता हैं।
  • टेस्ट क्रिकेट में ऋषभ पंत के धमाकेदार प्रदर्शन को देखने के बाद बीसीसीआई उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी दे सकती है। उन्होंने 33 टेस्ट मैच में पांच शतक और 11 अर्धशतकों की मदद से 2271 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां