WTC फाइनल के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेंगे Rohit Sharma! ये 3 खिलाड़ी रिप्लेस करने को तैयार

Rohit Sharma : टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। अब बहुत जल्द वह टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कह देंगे।

author-image
Nishant Kumar
New Update
   Rohit Sharma

Rohit Sharma: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। अब बहुत जल्द वह टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कह देंगे। टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद उन्होंने टी20 से संन्यास ले लिया था। ऐसे में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतने के बाद वह टेस्ट क्रिकेट को भी छोड़ देंगे। इसकी वजह उनकी फिटनेस और उम्र है।

फिलहाल रोहित 37 साल के हैं और अगले साल यानी 2025 तक वह 38 साल के हो जाएंगे। ऐसे में वह शायद ही टेस्ट क्रिकेट को बरकरार रख पाएं। यही वजह है कि वह इस फॉर्मेट को भी छोड़ देंगे। ऐसे में  हिटमैन के बाद तीन खिलाड़ी हैं, जो इस फॉर्मेट में उनकी जगह ले सकते हैं। कौन है ये खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं

Rohit Sharma की जगह ले सकते हैं ये 3 बल्लेबाज 

अभिमन्यु ईश्वरन Abhimanyu Easwaran

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के रिटायरमेंट के बाद बंगाल के अभिमन्यु ईश्वरन उनकी जगह लेने के लिए आदर्श हैं। क्योंकि इस खिलाड़ी ने घरेलू क्रिकेट में ओपनिंग बल्लेबाज की जिम्मेदारी संभालते हुए काफी अच्छा खेल दिखाया है। साथ ही अभिमन्यु की बल्लेबाजी में गति और तेजी दोनों है।

अगर उनके घरेलू प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 99 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 49.38 की औसत से 7638 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 26 शतक और 29 अर्धशतक निकले।

ऋतुराज गायकवाड़   Rohit Sharma ,  Abhimanyu Easwaran  , Ruturaj Gaikwad , Sai Sudharsan

अभिमन्यु ईश्वरन के अलावा ऋतुराज गायकवाड़ भी उन खिलाड़ियों में से एक हैं, जो टीम इंडिया में टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा (Rohit Sharma)  की जगह ले सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि गायकवाड़ का प्रदर्शन हाल के दिनों में अच्छा देखने को मिला है। साथ ही उनकी बल्लेबाजी आक्रामक है और वो समय पर शॉट लगाते हैं।

इतना ही नहीं उन्होंने कप्तानी में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया था।  उनके फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने 34 मैचों में 43 की औसत से कुल 2368 रन बनाए।  इस दौरान उन्होंने 6 शतक और 13 अर्धशतक लगाए हैं।

 साई सुदर्शन   Rohit Sharma  

अभिमन्यु ईश्वरन और ऋतुराज गायकवाड़ के अलावा तमिलनाडु के युवा बल्लेबाज सी सुदर्शन भी ऐसे खिलाड़ी हैं, जो रोहित शर्मा (Rohit Sharma)  की जगह ले सकते हैं।  ऐसा इसलिए क्योंकि ये खिलाड़ी बेहद शानदार तूफानी बल्लेबाज है।  

साथ ही इस खिलाड़ी की खासियत ये है कि ये मैदान में आक्रामक और धैर्य दोनों ही तरह से खेल सकता है। साई के फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 12 मैचों में 2 शतक और 3 अर्धशतक की मदद से 843 रन बनाए। 

ये भी पढ़ें: Punjab Kings के लिए बढ़ी मुश्किल, कप्तान के लिए दर-दर की ठोकरें खा रही प्रीति जिंटा, इन 3 बूढे खिलाड़ियों को कमान देने को हुईं मजबूर

 

Rohit Sharma Ruturaj Gaikwad Abhimanyu Easwaran Sai Sudharsan