Rohit Sharma: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया ने जीत के साथ शुरुआत की. पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में 295 रनों सेऑस्ट्रेलिया को धूल चटा दी. वहीं इस टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 6 दिसंबर को एडिलेड में खेला जाएगा.
जिसमें कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की वापसी हो गई है. वह पहले टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए. उनकी वापसी के बाद एक खिलाड़ी का बाहर बैठना है. यह खिलाड़ी अब 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में किसी मैच की प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं बन पाएगा. आइए अनलकी प्लेयर के बारे में....
Rohit Sharma की वापसी पर इस प्लेयर पर मंडराया खतरा
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे. लेकिन, दूसरे टेस्ट से पहले वह ऑस्ट्रेलिया में है और टीम के साथ जुड़ गए हैं. जिसके बाद साफ हो गया है कि वह 6 दिसंबर को एडिलेड में खेले जाने वाले टेस्ट में कप्तानी ही नहीं पारी की शुरुआत भी करते हुए नजर आएंगे.
उनकी वापसी के बाद प्लेइंग-11 क्या होगी. इस पर अभी चर्चा होने लगी है. माना जा रहा है एक चुवा खिलाड़ी को बाहर बिठाया जा सकता है. क्योंकि, रोहित के टीम में रहते हुए किसी खिलाड़ी को चांस मिलना संभव नही है. ऐसे में सरफराज खान का खेल पाना मुश्किल है. वह पूरे दौरे पर टूरिस्ट बनकर ही रह जाएंगे
यह खिलाड़ी BGT में नहीं खेल पाएगा एक भी टेस्ट
सरफराज खान को पहली बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में चुना गया है. लेकिन, उनकी हालिया फॉर्म को देखते हुए पर्थ टेस्ट में उन्हें शामिल नहीं किया गया. क्योंकि, भारत में सरफराज खान बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ सस्ते में निपट गए थे.
ऐसे में हेड कोच उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्लेइंग-11 में शामिल कर कोई जोखिम नहीं लेना चाहते हैं. सरफराज इस दौरे पर एक भी टेस्ट नहीं खेल पाएगा. उनका खेलना सभी संभल है जब भारत 4 टेस्ट मैच जीत जाता है और आखिरी टेस्ट में सरफराज समेत बेंच स्ट्रेंथ को आजमा सकता है. अन्यथा सरफराद इस दौरे पर टीम को पानी पिलाते ही ही रह जाएंगे.
दूसरे टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन:
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल/सरफराज खान, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा/वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह
यह भी पढ़े: एडिलेड टेस्ट से पहले बड़ी खबर, इस वजह से ओपनिंग नहीं करेंगे रोहित शर्मा? इन 2 खिलाड़ियों को सौंपी जिम्मेदारी