रिंकू-पराग की तरह अब इस बल्लेबाज को भी गेंदबाज बनाएंगे सूर्यकुमार यादव, वर्ल्ड कप फाइनल में ले चुका है विकेट 

author-image
Nishant Kumar
New Update
रिंकू-पराग की तरह अब इस बल्लेबाज को भी गेंदबाज बनाएंगे Suryakumar Yadav, वर्ल्ड कप फाइनल में ले चुका है विकेट 

Suryakumar Yadav: टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज 3-0 से जीतकर खत्म की। इस सीरीज को जीतने के बाद भारतीय टीम को काफी फायदा हुआ। क्योंकि इस सीरीज में कई खिलाड़ियों की ऑलराउंडर बनने की क्षमता देखने को मिली, जिसमें सबसे ज्यादा प्रभावित रियान पराग, रिंकू सिंह और खुद कप्तान सूर्यकुमार यादव किया।

रिंकू और सूर्या ने श्रीलंका के खिलाफ डेथ ओवरों में गेंदबाजी की और विकेट चटकाए, जो काफी शानदार है। अब रिंकू, सूर्या और रियान के बाद बहुत जल्द टीम इंडिया में एक और बल्लेबाज गेंदबाजी करता नजर आएगा। कौन है ये खिलाड़ी,

Suryakumar Yadav इस खिलाड़ी पर खेलेंगे दांव

  • मालूम हो कि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav )की कप्तानी वाली टीम के लिए श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में बल्ले से यशस्वी जायसवाल का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था।
  • उन्होंने इस सीरीज में अपने 1000 टी20 रन पूरे किए। इससे उनके अच्छे प्रदर्शन का अंदाजा लगाया जा सकता है।
  • बेशक जायसवाल ने अब तक बल्लेबाजी में कमाल दिखाया है। लेकिन वो बहुत जल्द गेंदबाजी में भी कमाल दिखा सकते हैं।

यशस्वी जायसवाल भी पार्ट टाइम गेंदबाज

  • आपको बता दें कि यशस्वी जायसवाल पार्ट टाइम गेंदबाज भी हैं, जो लेग ब्रेक गेंदबाजी भी कर सकते हैं।
  • उनकी गेंदबाजी से भविष्य में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी वाली टीम को फायदा पहुंचा सकती है।
  • ऐसा करने से टीम इंडिया को अपने प्लेइंग 11 में एक अतिरिक्त गेंदबाज या बल्लेबाज खिलाने की सुविधा मिलेगी।
  • मालूम हो कि भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों में बहुत कम खिलाड़ी हैं, जो गेंदबाजी कर सकते हैं।
  • ऐसे में जायसवाल की गेंदबाजी भारत के लिए फायदेमंद होगी।

वर्ल्डकप फाइनल में विकेट ले चुके हैं जायसवाल

  • गौरतलब है कि यशस्वी जायसवाल को टीम इंडिया में गेंदबाजी करते हुए सफलता नहीं मिली है।
  • लेकिन उन्होंने अंडर  19 वर्ल्ड कप के सेमी फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ 105 रन बनाने के आलवा 11 देकर 1 विकेट भी लिया था।
  • फिर फाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ 3 ओवर में 15 रन देकर 1 विकेट लिया।
  • इसके आलवा घरेलू क्रिकेट में उन्हें सफलता जरूर मिली है। उन्होंने 31 लिस्ट ए मैचों में कुल 7 विकेट लिए हैं।
  • उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 31 रन देकर 2 विकेट लेना है।

ये भी पढ़ें : ‘चंद दिन का मेहमान है वो बस... ’, सूर्यकुमार यादव की कप्तानी पर इस दिग्गज ने खोली पोल, दिया ऐसा बयान SKY को लग सकती है मिर्ची

yashasvi jaiswal Suryakumar Yadav Riyan Parag Rinku Singh