After retirement of Rohit Sharma and Virat Kohli, these 3 players will get a place in Indian team.
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

रोहित शर्मा (Rohit Sharma )और विराट कोहली (Virat kohli)ने टी-20 विश्व कप 2024 फाइनल जीतने के बाद संन्यास का ऐलान कर दिया. दोनों खिलाड़ी अब भारत के लिए टी-20 फॉर्मेट खेलते हुए नहीं दिखेंगे. हालांकि टेस्ट और वनडे में दोनों खिलाड़ी को भारत की जर्सी में देखा जाएगा. ज़ाहिर है दोनों खिलाड़ी के संन्यास के बाद अब भारतीय टीम में युवा खिलाड़ियों के दरवाज़े खुलेंगे. ऐसे में भारतीय टीम में रोहित और विराट की जगह 3 खिलाड़ियों की किस्मत चमकेगी. इन खिलाड़ियों को अब भारतीय टीम में भरपूर मौके दिए जाएंगे.

शुभमन गिल

  • भारतीय टी-20 टीम में अब शुभमन गिल की एंट्री हो सकती है, जिन्हें रोहित शर्मा (Rohit Sharma )की वजह से टीम इंडिया से बाहर होना पड़ रहा था. गिल को टी-20 विश्व कप 2024 के लिए रिज़र्व खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया गया था.
  • हालांकि बाद में उन्हें भारत लौटने का भी निर्देश जारी किया गया था. हालांकि अब रोहित और कोहली के संन्यास के बाद गिल को टी-20 फॉर्मेट में खेलने का मौका मिलेगा.
  • उन्हें ज़िम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली पांच मैच की टी-2- सीरीज़ के लिए भारत की कमान सौंपी गई है. अगर गिल के लिए ये सीरीज़ शानदार रहती है तो उन्हें अब नियामित रूप से भारत की टी-20 टीम में शामिल कर लिया जाएगा. गिल ने भारत के लिए अब तक खेले गए 14 मैच में 25.76 की औसत के साथ 335 रनों को अपने नाम किया है.
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse