RCB के बाद इस टीम ने भी किया अपने कप्तान का ऐलान, पूर्व कप्तान को दोबारा सौंपी जिम्मेदारी
Published - 16 Feb 2025, 05:24 AM

Table of Contents
RCB: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरूआत 21 मार्च से होने जा रही है. आईपीएल की लगभग सभी टीमो ने अपने कप्तान का ऐलान कर दिया है. वहीं लंबे समय के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है. फ्रेंचाइजी ने युवा खिलाड़ी को रजट पाटीदार को नए कप्तान के रूप में चुना है. वह 18वें सीजन में आरसीबी के लिए कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. वहीं इस बीच एक टीम ने भी अपने नए कप्तान की घोषणा कर दी. इस पूर्व कप्तान को मिली बड़ी जिम्मेदारी...
RCB के बाद इस टीम ने पूर्व कप्तान को सौंपी कप्तानी
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/16/VwnGw43NGOYFxxRfGiEO.png)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने नए कप्तान के रूप में रजत पाटीदार को चुना है. फाफ डुप्लेसिस के बाद रजत पाटीदार के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी कि वह टीम को पहला खिताब जिताए. आईपीएल के 18वें सीजन के शुरू होने में अभी 1 महीने का समय बाकी है. लेकिन, उससे पहले 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत होने जा रही है. इस बीच ऑस्ट्रेलिया को अचानक अपने नए कप्तान के नाम का ऐलान कर करना पड़ा. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ को कैंप्टेंसी देने का फैसला किया. ऐसे में स्टीव स्मिथ चैंपियंस ट्रॉफी में कंगारू टीम का नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे.
पैट कमिंस इस वजह से चैंपियंस ट्रॉफी से हुए बाहर
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम दिग्गज खिलाड़ियों की इंजरी से जूझ रही. आखिर में वहीं हुआ जिसका डर था. नियमित कप्तान पैट कमिंस बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान चोटिल हो गए थे. वह टखने की चोट से जूझ रहे हैं. लेकिन, वह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पूरी तरह से फिट नहीं पाए गए जिसकी वजह से पैट कमिंस को बाहर होना पड़ा. ऐसे में पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी.
8 साल के बाद दोबारा मिला नेतृत्व करने का मौका
स्टीव स्मिथ टीम के सबसे दिग्गज बल्लेबाजों में से हैं. दूसरी ओर वह ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व में कप्तानी कर चुके हैं.साल 2018 में उन पर सैंडपेपर स्कैंडल में गंभीर आरोप लगे थे. जिसकी वजह से उन्हें 1 साल का बैन झेलना पड़ा. बता दें कि स्मिथ टीम के लिए 2016, 2021, 2022, और 2023 में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की है. उन्हें एक बार फिर 8 साल बाद दोबारा यह मौका मिला है.
Tagged:
Rajat Patidar ICC Champions Trophy 2025 steven smith RCB IPL 2025