Ravichandran Ashwin: भारतीय टीम में संन्यास का सिलसिला शुरु हो चुका है. अब यह कारवां रूकने वाला नहीं हैं. क्योंकि, टी20 विश्व कप के बाद विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा इस प्रारूप को अलविदा कह चुके हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट में 18 दिसंबर को दिग्गज स्पिनर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है.
इस सीरीज के दौरान कई खिलाड़ी और अपने इंटरनेशनल क्रिकेट का टाटा बॉय-बॉय कर सकते हैं. इस लिस्ट में अश्विन के जिगरी यार टॉप पर है जो आने वाले दिनों में अश्विन की तरह भारतीय जर्सी में नजर नहीं आएंगे. आइए जानते हैं उन 4 खिलाड़ियों के बारे में.
Ravichandran Ashwin का क्रिकेटिंग सफर हुआ समाप्त
भारतीय टीम के स्पिनर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने 39 साल की उम्र में अपने इंटरनेशनल क्रिकेट पर पूर्णविराम लगा दिया है. उनका 14 साल का सफर समाप्त हो चुका है. हालांकि, वह आईपीएल और विश्व की अलग-अलग लीगों में खेलते हुए नजर आएंगे. लेकिन, फैंस उन्हें अब कभी भारतीय जर्सी में खेलते हुए नहीं देख पाएंगे.
क्योंकि, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए गाबा टेस्ट के दौरान संन्यास का फैसला किया. भारतीय टीम के लिए उनकी उलब्धियों को कभी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. उन्होंने भारत के लिए तीनों पारूपों में 287 मैच खेले हैं. जिसमें उनके नाम 765 विकेट दर्ज है. उनके आकंड़े इस बात के गवाह है कि वह कितने महान खिलाड़ियों में से एक हैं.
अब अश्विन के बाद उनके करीबी दोस्त भी उठा सकते हैं बड़ा कदम
भारतीय टीम में खेलने के लिए युवा खिलाड़ियों की लंबी कतार लगी है जो भारत के लिए डेब्यू करने के लिए पूरी तरह उत्सुक है. लेकिन, सीनियर खिलाड़ियों के चलते टीम में जगह नहीं बन पा रही है. लेकिन, अब भारतीय टीम खिलाड़ी अपने करियर के आखिरी दौरे में प्रवेश कर चुके हैं. साल 2027 के विश्व कप के बाद संन्यास की झड़ी लग सकती है.
जिसके बाद युवा प्लेयर्स को मौके मिल सकते हैं. वहीं दूसरी ओर लंबे समय से अपनी वापसी का इंतजार कर रहे खिलाड़ियों के पास अब रिटायरमेंट लेने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं बचा है. इस लिस्ट में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के अच्छे दोस्त रहे चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे,अमित मिश्रा और शार्दुल ठाकुर आने वाले दिनों में संन्यास का फैसला ले सकते हैं. इन खिलाड़ियों के लिए भारतीय टीम के द्वार पूरी तरह से बंद हो चुके हैं.
यह भी पढ़े: हो गया खुलासा, इस खिलाड़ी की वजह से आर अश्विन को अचानक लेना पड़ा संन्यास, नहीं तो खेलते 1-2 साल