New Update
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बतौर ओपनर श्रीलंका के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की है. उन्होंने पहले मैच में पारी की शुरूआत करते हुए 58 रन बनाए. जबकि दूसरे मैच में 64 रनों की तूफानी पारी खेली. लेकिन, उन्हें दूसरे छोर से साथ नहीं मिला. जिसे गंभीर ने रोहित के साथ ओपनर के तौर पर चुना है. उस खिलाड़ी ने धीमी बल्लेबाजी और खराब स्ट्राइक रेट से कप्तान हिटमैन को पूरी तरह से निराश किया है. आखिर कौन है वह खिलाड़ी आइए जानते हैं.
Rohit Sharma को नहीं मिला साथ
- श्रीलंका के खिलाफ शुभमन गिल ने निराशाजन प्रदर्शन किया है. वह रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ बतौर ओपनर पारी की शुरूआत करते हुए नजर आए हैं.
- लेकिन, उन्होंने कप्तान ही नहीं बल्कि अपनी खराब बैटिंग से नए हेड कोच गौतम गंभीर को भी निराश किया है. गंभीर कहीं ना कहीं गिल के ओपनिंग करने पर निराश जरूर होंगे.
- क्योंकि, एक तरफ जहां रोहित शर्मा (Rohit Sharma) धुआंधार बल्लेबाजी कर रहे हैं. वहीं दूसरी मानों ऐसा लगता हैं कि शुभमन गिल को दूसरी पिच पर खिलाया जा रहा हो. उनके बल्ले पर नहीं आती और वह टुक-टुक कर दूसरे छोर पर खेलने वाले खिलाड़ी पर प्रेशर डाल देते हैं.
शुभमन गिल दोनों मैचों में हुए फ्लॉप साबित
- शुभमन गिल को श्रीलंका के खिलाफ दोनों वनडे मैचों में शामिल किया गया है. यशस्वी जायसवाल की गैर हाजिरी में गिल को रोहित शर्मा के साथ ओपन करने का मौका मिला है.
- लेकिन, प्रिंस इस मौका का पूरी तरह से लाभ नहीं उठा पाए हैं. बता दें कि शुभमन गिल ने पहली पारी में 35 गेंदों में 16 रनों की धीमी पारी खेली.
- जबकि दूसरी वनडे मैच में 35 रन बनाने के लिए 44 गेंदों का सहारा लिया. इन दोनों मौचों में गिल की बैटिंग काफी परिवर्तन देखने को मिले. वह खुलकर बल्लेबाजी करते नहीं दिखे.
कैसे बना पाएंगे चैंपियंस टॉफी 2025 में जगह ?
- पाकिस्तान में अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन होना है. जिसकी शुरूआत फरवरी में हो सकती है. जिसमें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में कई युवा खिलाड़ियो को खेलने का मौका मिल सकता है.
- लेकिन, शुभमन गिल खुद अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारने का काम कर रहे हैं. क्योंकि, श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में जिस तरह का निराशाजनक प्रदर्शन किया है. उसे देखने के बाद चयनकर्ता उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं.
- अब बड़ा सवाल ये है कि गिल टीम में कैसे अपनी जगह बना सकते हैं. बता दें कि टीम इंडिया को लंका दौरे के बाद बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट सीरीज खेलनी है.
- अगर शुभमन गिल इन दौरे पर रन बनाने में सफल रहते तो उनकी टीम में बने रहने की राह थोड़ा आसान होती सकती है. उसके लिए उन्हें हर हाल में परफॉर्म करना होगा.
यह भी पढ़ें: तीसरे ODI के लिए भारत की प्लेइंग-XI का ऐलान, रियान पराग की हुई एंट्री, तो इस फ्लॉप खिलाड़ी पर गिरी गाज