RCB में एंट्री मिलते ही इन 3 खिलाड़ियों का खुला किस्मत का ताला, सीधे टीम इंडिया में मिला डेब्यू, अब बन चुके हैं रोहित के फेवरेट

Published - 04 Dec 2024, 11:57 AM

RCB,  Mohammed Siraj,  Akash Deep,  Yash Dayal

RCB: कोई भी खिलाड़ी अपनी मेहनत और संघर्ष से ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदार्पण करता है। इसमें कोई शक नहीं है। लेकिन कई बार उनके लिए आईपीएल टीमें भी लकी रही हैं, जिसमें खेलने के बाद उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदार्पण किया है। इसके कई उदाहरण देखे जा सकते हैं। ऐसे ही तीन उदाहरण तीन गेंदबाजों के मिले हैं, जिन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम में खेलने के बाद भारत की तरफ से खेलने का मौका मिला। आरसीबी किन 3 गेंदबाजों के लिए लकी रही है। आइए जानते हैं

RCB में खेलने के बाद इन खिलाड़ियों की खुली किस्मत

मोहम्मद सिराज

Mohammed Siraj

मोहम्मद सिराज फिलहाल आरसीबी (RCB) से अलग हो चुके हैं। गुजरात ने उन्हें IPL 2025 मेगा ऑक्शन में खरीदा था। लेकिन इससे पहले वे लंबे समय तक RCB टीम का हिस्सा रहे हैं। वे 2018 से 2024 तक इसके साथ खेले। बैंगलोर की तरफ से खेलते हुए वे टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर पाए। उन्होंने 2017 में भारत के लिए डेब्यू जरूर किया था। लेकिन उनके करियर को पहचान बैंगलोर से जुड़ने के बाद मिली। अब भरत की तेज गेंदबाजी एक अहम युवा खिलाड़ी है। अगर बैंगलोर के खिलाफ उनके आईपीएल प्रदर्शन पर गौर किया जाए तो उन्होंने अपने करियर में अब तक 87 मैच खेले हैं। इन मैचों में उन्होंने 83 विकेट लिए हैं।

यश दयाल

Yash Dayal Biography: यश दयाल का जीवन परिचय, उम्र, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, गर्लफ्रेंड, फैमिली और कुछ रोचक जानकारियां

आरसीबी (RCB) सिर्फ सिराज के लिए ही नहीं बल्कि यश दयाल के लिए भी लकी रही है। यश ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत गुजरात टाइटन्स से की थी। लेकिन 2024 में बैंगलोर से जुड़ने के बाद उन्हें पहली बार टीम इंडिया के लिए बुलावा आया है। बेशक उन्हें अभी तक डेब्यू का मौका नहीं मिला है। लेकिन जल्द ही वह भारत के लिए डेब्यू कर सकते हैं। उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ मौका मिला। फिर साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में उनका चयन हुआ। अगर बैंगलोर के खिलाफ उनके प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने 14 मैचों में 11 की इकॉनमी से 15 विकेट लिए हैं।

आकाश दीप

Akash Deep Biography: आकाश दीप का जीवन परिचय, उम्र, गर्लफ्रेंड, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ रोचक जानकारियां

आरसीबी (RCB) के लिए सिराज और यश का होना संयोग हो सकता है। लेकिन फिर आकाशदीप को मौका मिलना संयोग नहीं है। आपको बता दें कि इस खिलाड़ी को इंग्लैंड में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू का मौका मिला था। इस खिलाड़ी ने अपने डेब्यू मैच से ही सभी को प्रभावित किया है। इस खिलाड़ी ने बैंगलोर के लिए सिर्फ 8 मैच खेले हैं और 8 मैचों में ही उसे अंतरराष्ट्रीय कैप मिल गई। अगर बैंगलोर के लिए उसके प्रदर्शन पर नजर डालें तो उसने 8 मैचों में 11 की इकॉनमी से 7 विकेट लिए हैं।

ये भी पढ़िए : 6,6,6,6,6,6,6… मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले बेबी एबी ने मचाया कोहराम, 97 मिनट तक गेंदबाजों को रुलाया, ठोक डाले 162 रन

Tagged:

Akash Deep Mohammed Siraj Yash Dayal RCB
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.