IND vs PAK मैच में पाकिस्तान की शर्मनाक हार के बाद दिल्ली पुलिस हुई एक्टिव, पड़ोसियों की जमकर की टांग खिंचाई

Published - 24 Feb 2025, 05:44 AM

Champions trophy ind vs pak delhi police

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम ने पाकिस्तान (IND vs PAK) को 6 विकेट से मात दी। ये जीत विराट कोहली के शतक ने और भी ज्यादा खास बना दी। देशभर में जश्न मनाया गया, तो पड़ोसी मेजबान देश की सोशल मीडिया पर तमाम यूजर्स ने खूब फजीहत की। इसी क्रम में दिल्ली पुलिस ने भी एक पोस्ट कर दिया। दिल्ली पुलिस का महज दो लाइन का पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

दिल्ली पुलिस ने लिखा 'कुछ अजीब आवाज़ें....'

पाकिस्तान के खिलाफ (Ind Vs Pak) टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने तमाम रिएक्शन दिए। दिल्ली पुलिस ने भी एक पोस्ट किया, जोकि काफी वायरल हुआ। दिल्ली पुलिस के हैंडल से लिखा गया,

'अभी-अभी पड़ोसी देश से कुछ अजीब सी आवाज़ें सुनीं, उम्मीद है कि वे सिर्फ़ टीवी टूटने की आवाज़ें थीं।'

ले लिया 2017 की हार का बदला!

भारतीय टीम ने इस साल चैंपियंस ट्रॉफी में जीत (IND vs PAK) हासिल कर साल 2017 की हार के हिसाब को बराबर किया। साल 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान टीम ने भारतीय टीम को फाइनल में 180 रनों से हराया था। अब टीम इंडिया से हारने के बाद मेजबान पाकिस्तान लगभग सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गया है। मैच की बात करें, तो पाकिस्तान कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

लेकिन सऊद शकील के अलावा पाकिस्तान का कोई भी खिलाड़ी हाफ सेंचुरी भी नहीं बना। सऊद शकील ने 62 रनों की पारी खेली। इसके बाद कप्तान मोहम्मद रिजवान के बल्ले से 46 रन निकले। भारतीय टीम से कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके। वहीं, हार्दिक पांड्या ने 2 विकेट, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और हर्षित राणा ने एक-एक विकेट लिया। 242 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के 45 गेंद बाकी रहते 6 विकेट से जीत हासिल की। विराट कोहली ने सबसे ज्यादा नाबाद 100 रन और फिर श्रेयस अय्यर ने 56 रन बनाएं।

विराट कोहली ने पूरे किए 14 हजार रन

पाकिस्तान के खिलाफ (IND vs PAK) बनाए शतक के बाद विराट कोहली के नाम वनडे फॉर्मेट में 51 शतक हो गए हैं। विराट कोहली ने 111 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 90 के स्टाइक रेट से नाबाद 100 रन बनाए हैं। विराट ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर हैं। विराट के बाद मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम 49 शतक हैं।

साथ ही वनडे फॉर्मेंट में विराट के नाम अब 14 हजार से ज्यादा रन हैं। विराट कोहली 299 वनडे मैच में 93 के स्ट्राइक रेट से 14085 रन बना चुके हैं। जिसमें 51 सेंचुरी और 73 हाफ सेंचुरी हैं। वनडे फॉर्मेट में विराट का बेस्ट स्कोर 183 है, जोकि उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ ही बनाया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मार्च को होने वाला मैच विराट का 300वां वनडे मैच होगा।

ये भी पढ़ें- IND vs PAK मैच में बने ये रिकॉर्ड्स, सचिन तेंदुलकर से आगे निकले विराट कोहली, बने ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी

ये भी पढ़ें- "हमारे लिए टूर्नामेंट खत्म हो गया...", भारत के हाथों मिली हार से आगबबूला हुए मोहम्मद रिजवान, बयान सुन पाक फैंस भी देंगे गाली

Tagged:

IND vs PAK Champions trophy 2025 Virat Kohli
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.