BCCI से धोखा मिलने के बाद युजवेंद्र चहल ने तोड़ी चुप्पी, बोले- अब दूंगा मुंहतोड़ जवाब
Published - 05 Mar 2024, 08:27 AM

Table of Contents
भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर खिलाड़ी युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के लिए मौजूदा समय काफी निराशाजनक है. पिछले 2 साल से वे टीम इंडिया से लगातार अंदर बाहर होते रहे हैं. अब बीसीसीआई (BCCI) ने उन्हें सेंट्रल कांट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया है. चहल के लिए ये तगड़ा झटका है. बोर्ड द्वारा दिए इस झटके से ये लेग स्पिनर निराश तो जरुर हैं लेकिन दमदार वापसी की तैयारी में जुट चुका है. इसका अंदाजा उनके हालिया बयान से लगाया जा सकता है.
सबसे ज्यादा विकेट लूंगा- Yuzvendra Chahal
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/09/Yuzvendra-Chahal-21.jpg)
IPL 2024 की तैयारी कर रहे युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने एक यूट्यूब चैनल को इंटरव्यू दिया है इसमें उन्होंने इस लीग को लेकर अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं. चहल से सवाल पूछा गया कि इस बार आईपीएल में औरेंज और पर्पल कैप कौन जीतेगा. इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, 'औरेंज कैप मैं जीतूंगा (मुस्काते हुए). नहीं औरेंज कैप यशस्वी जायसवाल या फिर जोस बटलर में से कोई जीतेगा. लेकिन सबसे ज्यादा विकेट लेकर पर्पल कैप मैं जीतूंगा. 2 नंबर पर राशिद खान रहेंगे.'
बता दें कि औरेंज कैप सबसे ज्यादा रन बनाने वाले और पर्पल कैप सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी को दिया जाता है. भले ही युजी ने सीधे तौर पर बीसीसीआई को कुछ नहीं कहा, लेकिन उन्होंने इशारो ही इशारो में बोर्ड पर करारा कटाक्ष कर दिया है.
IPL में रहा है शानदार प्रदर्शन
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/04/Untitled-design-1-58.jpg)
इंडियन प्रीमियर लीग में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है. 2022 में राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़ने के पहले वे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा थे. 2013 से लेकर 2023 के बीच 145 मैचों में इस खिलाड़ी 145 विकेट लिए हैं. IPL 2022 में 27 और IPL 2023 में उनके नाम 21 विकेट रहे थे. अगर उनका प्रदर्शन आईपीएल 2024 में अच्छा रहता है तो फिर सेंट्रल कांट्रैक्ट में न होने के बावजूद वे टी 20 विश्व कप 2024 के लिए मजबूत दावा पेश कर सकते हैं.
चहल के लिए ये गेंदबाज बना समस्या
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/07/Yuzvendra-Chahal-1.jpg)
युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) का प्रदर्शन वनडे और टी 20 में अच्छा रहा है. टी 20 में तो वे भारत के सबसे सफल गेंदबाज हैं. इसके बावजूद वे टीम से अंदर बाहर होते रहते हैं. टी 20 विश्व कप 2022 में वे टीम में होने के बावजूद एक भी मैच नहीं खेल पाए. इसके बाद उन्हें एशिया कप 2023 और विश्व कप 2023 में भी नहीं चुना गया. उनके स्थान पर टीम इंडिया कुलदीप यादव को प्राथमिकता दे रही है. इसके अलावा युवा गेंदबाज रवि बिश्नोई भी चहल के लिए परेशानी बनकर उभरे हैं.
ये भी पढ़ें- एक IPL सीजन का चमत्कार, बाकी पूरा करियर बेकार, इन 3 खिलाड़ियों को फ्री में मिल गई टीम इंडिया की जर्सी
Tagged:
team india IPL 2024 Yuzvendra Chahal