टीम इंडिया में मौका नहीं मिलने पर इंग्लैंड गया ये खूंखार बल्लेबाज, 50 की औसत से ठोक डाले 303 रन

author-image
Nishant Kumar
New Update
Prithvi Shaw , Team India

Team India: टीम इंडिया ने हाल ही में श्रीलंका का दौरा किया था, जहां मेजबान और मेहमान टीम के बीच सीमित ओवरों की सीरीज खेली गई थी। टी20 सीरीज में भारत ने 3-0 से जीत दर्ज की। वहीं वनडे सीरीज में भारत को 2-0 से हार का सामना करना पड़ा। इस दौरे पर एक ऐसे बल्लेबाज को नजरअंदाज किया गया जो पलभर में मैच का पासा पलट देता है। लेकिन वो  पिछले 3 सालों से मौका पाने का इंतजार कर रहा है और चयनकर्ता उसे प्राथमिकता ही नहीं दे रहे हैं। ऐसे में यह खिलाड़ी इंग्लैंड पहुंच गया और वहां अपने बल्ले से कहर बरपा रहा है। आइए आपको बताते हैं कौन है वह खिलाड़ी?

Team India में नजरअंदाज हो रहे इस खिलाड़ी ने इंग्लैंड में मचाई तबाही

  • मालूम हो कि पृथ्वी शॉ लंबे समय से टीम इंडिया (Team India) से दूर हैं। उन्होंने 2021 में श्रीलंका के खिलाफ भारत के लिए आखिरी मैच में ओपनिंग की थी।
  • इसके बाद से अब तक किसी भी सीरीज में उनका चयन भारतीय टीम में नहीं हुआ है। अब स्थिति यह है कि चयनकर्ता इस युवा बल्लेबाज के नाम पर विचार भी नहीं कर रहे हैं।
  • बेशक यह युवा बल्लेबाज चयनकर्ताओं की नजर में नहीं है। लेकिन मुंबई के इस बल्लेबाज ने बल्ले से चमकना बंद नहीं किया है।
  • इसका अंदाजा हाल ही में इंग्लैंड वनडे कप में उनके प्रदर्शन को देखकर लगाया जा सकता है।

पृथ्वी शॉ ने इंग्लैंड की धरती पर मचाया तहलका

  • टीम इंडिया (Team India) में नजर नहीं आ रहे पृथ्वी शॉ ने इंग्लैंड के घरेलू लिस्ट ए क्रिकेट वनडे कप में नॉर्थम्पटनशायर की ओर से खेलते हुए तहलका मचा दिया है।
  • अब तक उन्होंने इस टूर्नामेंट में 6 मैच खेले हैं। 6 मैचों में 303 रन बनाए हैं। डरहम के खिलाफ वे शतक बनाने से सिर्फ तीन रन दूर रह गए थे।
  • आंकड़े बताते हैं कि शॉ कितना अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद यह कहना मुश्किल है कि वे टीम इंडिया में वापसी करेंगे या नहीं।

खराब फिटनेस के कारण जगह नहीं मिलने की वजह

  • पृथ्वी शॉ को जगह क्यों नहीं मिल रही है, इसका कोई स्पष्ट कारण तो नहीं है।
  • लेकिन क्रिकेट विशेषज्ञों और दिग्गजों की मानें तो टीम (Team India) में नहीं चुने जाने की वजह उनकी खराब फिटनेस है।
  • अगर उनके अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो शॉ ने भारत के लिए 5 टेस्ट मैचों में 339 रन बनाए हैं। टेस्ट में उनके नाम 1 शतक है।
  • उन्होंने 6 वनडे मैचों में 189 रन बनाए हैं। उन्होंने भारत के लिए एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेला है।

यह भी पढ़ें : BCCI ने हार्दिक पांड्या की जगह सूर्यकुमार यादव को क्यों बनाया टी20 कप्तान, अब खुद कोच ने खोली साजिश की पोल

Prithvi Shaw team india one day cup 2024