मुंबई इंडियंस के बाद SRH ने बदला अपना कप्तान, संन्यास की कगार पर खड़े इस भारतीय खिलाड़ी को सौंपी कमान

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
mumbai indians

आईपीएल 2024 के शुरू होने से पहले पांच बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) सुर्खियों में हैं। फ्रेंचाइजी ने कई ऐसे फैसले लिए हैं, जिसकी वजह से वह सवालों के घेरे में आ गए हैं। एमआई (Mumbai Indians) ने रोहित शर्मा से कप्तानी छीनकर हार्दिक पंड्या को यह जिम्मेदारी सौंप दी है। वहीं, इसके बाद सनराइज़र्स हैदराबाद भी अपने कप्तान में बदलाव कर सकती है। कहा जा रहा है कि फ्रेंचाइजी आईपीएल 2023 के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद यह कदम उठा सकती है।

Mumbai Indians के बाद SRH कर सकती है अपने कप्तान में बदलाव

Mumbai Indians

आईपीएल 2024 के लिए सभी टीमों ने लगभग सभी तैयारियां कर ली हैं। 19 दिसंबर को दुबई में खिलाड़ियों पर करोड़ों रुपये खर्च कर अपने खेमे को मजबूत किया है। हालांकि, इससे पहले पांच बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, नीता अंबानी की स्वामित्व वाली इस फ्रेंचाइजी ने अपने कप्तान में बदलाव किया है।

उन्होंने रोहित शर्मा से कप्तानी छीनकर हार्दिक पंड्या को सौंप दी है। इसके बाद अब सनराइज़र्स हैदराबाद भी बड़ा कदम उठाने का फैसला कर सकती है। एसआरएच भी अपने कप्तान में बदलाव कर सकती है। वह ये जिम्मेदारी टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को दे सकती है।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

आईपीएल में है कप्तानी का अनुभव 

publive-image

आईपीएल 2023 में सनराइज़र्स हैदराबाद ने एडन मारक्रम को कप्तान नियुक्त किया था। लेकिन उनकी अगुवई में टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। आईपीएल 2023 में हैदराबाद 14 में से चार ही मुकाबले जीत सकी थी। इस प्रदर्शन की वजह से उसके संस्करण का अंत अंक तालिका में दसवें स्थान पर रहकर हुआ।

ऐसे में अब सनराइज़र्स हैदराबाद आईपीएल 2024 के लिए मयंक अग्रवाल को कप्तान बना सकती है। आईपीएल के मंच पर उन्हें कप्तानी का अनुभव है। इसके अलावा हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआइ ने उन्हें रणजी ट्रॉफी 2024 के लिए कर्नाटक टीम की जिम्मेदारी दी है।

indian cricket team Mumbai Indians MAYANK AGARWAL SRH Sunrisers Hyderabad IPL 2024 IPL 2024 Auction