केएल राहुल के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद सौरव गांगुली ने कहा, इस खिलाड़ी से कराई जाए अब पारी की शुरुआत

Published - 05 Sep 2019, 12:25 PM

खिलाड़ी

भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज टीम को हर एक प्रारूप में क्लीन स्वीप कर दिया, लेकिन एक बात जो सबको बहुत पहले से खटक रही है वो है केएल राहुल का फॉर्म में ना होने के कारण भी उनका टीम में चयन वो भी बतौर सलामी बल्लेबाज. वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच में उन्होंने अपना खराब फॉर्म बरकरार रखा है. इन कारण के वजह ही शायद अब दक्षिण अफ्रीका सीरीज में उनको मौका नहीं मिलेगा. अब नए सलामी बल्लेबाज के लिए सौरव गांगुली ने इनके नाम सुझाये हैं.

सौरव गांगुली ने राहुल के लिए दिया यह बयान

सौरव गांगुली

भारतीय टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाजी केएल राहुल के खराब प्रदर्शन का सिलसिला अभी भी जारी है. इंग्लैंड के खिलाफ पिछले साल सितंबर में 149 रनों की पारी के बाद राहुल के बल्ले से एक भी टेस्ट अर्धशतक नहीं निकला है. वेस्टइंडीज में भी उनका यही हाल रहा है.

इसके लिए सौरव गांगुली का बोलना है कि किसी भी टीम का ओपनिंग विभाग बहुत जरुरी होता है, क्योंकि वह टीम को स्थिरता देता है. इसके आगे उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा कि

“सलामी बल्लेबाज ऐसा विभाग है, जहां अभी भी काम करने की जरूरत है. मयंक अग्रवाल अच्छे दिख रहे हैं लेकिन उन्हें अभी और मौके देने की जरूरत है. उन्हें साथी केएल राहुल ने दूसरों के लिए रास्ता बना दिया है.”

केएल राहुल की जगह इस खिलाड़ी के नाम की करी सिफारिश

जिस समय से रोहित शर्मा को टीम से बाहर निकला गया था और उनकी जगह हनुमा विहारी की एंट्री कराइ गई थी तब से आलोचकों का आक्रामक रूप देखने को मिल रहा था, लेकिन अब ऐसा लगता है कि हनुमा विहारी को टीम में चुनना सही था लेकिन केएल राहुल को एक और मौका देना रोहित के साथ नाइंसाफी थी.

''मैंने इससे पहले भी रोहित शर्मा को टेस्ट क्रिकेट में बतौर सलामी बल्लेबाज उतारने का सुझाव दिया था. मुझे अभी भी विश्वास है कि रोहित को मौका दिया जाएगा क्योंकि सब उनके प्रदर्शन से अवगत है."

सिर्फ इतना ही नहीं दो खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन के कारण टीम में अपनी जगह पक्की कर दी है, वो हैं अजिंक्य रहाणे और हनुमा विहारी जो कि मध्यक्रम में भारतीय टीम को संभालें हुए हैं. ऐसे में गांगुली का मानना है कि रोहित से मैच की ओपनिंग करा दी जाये. यह टीम के लिए फायदेमंद होगा.

"मेरा मानना है कि एक शानदार वर्ल्ड कप के बाद रोहित को टेस्ट मैच में भी ओपनिंग कराने का मौका मिलना चाहिए. अजिंक्य और हनुमा ने अच्छा प्रदर्शन दिया है, इनके इस प्रदर्शन के बाद मध्यक्रम में रोहित के लिए जगह नहीं है ऐसे में उनको बतौर सलामी बल्लेबाज उतारा जाए."