केएल राहुल की बैक टू बैक फिफ्टी बनी इन 3 खिलाड़ियों के लिए सिरदर्द, T20 टीम से हो सकता है पत्ता साफ
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) शानदार लय में दिख रहे हैं. उनके बल्ले से एक के बाद एक (2) धमाकेदार फिफ्टी देखने को मिली. जिसके बाद इन 3 खिलाड़ियों की टेंशन बढ़ गई है. अब टीम से परमानेंट हो सकता है पत्ता साफ ?
केएल राहुल की बैक टू बैक फिफ्टी बनी इन 3 खिलाड़ियों के लिए सिरदर्द, T20 टीम से हो सकता है पत्ता साफ Photograph: ( Google Image )
केएल राहुल (KL Rahul) आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा है. पहला मैच अपनी बेटी के जन्म के चलते नहीं खेल सके थे. लेकिन, उसके तुरंत बाद DC के खेमे से जुड़ गए. जिसके बाद अक्षर पटेल की कप्तानी में उन्हें लगातार मौके मिले. जिस पर केएल राहुल पूरी तरह से खरा उतरे और अपनी बैटिंग से महफिल लूट ली. बता दें कि केएल राहुल आरबीसी के होम ग्राउंड पर धमाकेदार बैटिंग करते हुए नाबाद 93 रनों की पारी खेली. वहीं इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ लोकेश राहुल का कहर देखने को मिला. उन्होंने सीएसके विरूद्ध 77 रन बनाए थे. बैक टू बैक फिफ्टी के बाद इन 3 भारतीय खिलाड़ियों का करियर खतरे में दिख रहा है. जिन्हें टी20 फॉर्मेट में अब जगह मिलना मुश्किल हो सकता है ?
1. ईशान किशन
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान शर्मा Photograph: (Google Image)
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान शर्मा लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने आईपीएल 2025 में उतरते ही पहले मैच में शतक जमा दिया था. जिसके बाद उम्मीद जगी थी कि वह दोबारा मैन इन ब्लू में वापस लौट सकते हैं. टी20 प्रारूप में किशन को चांस मिल सकता है. मगर, ऐसा डाउन फोल आया कि अगले 4 मैचों में फ्लॉप साबित हुए. लेकिन, शानदार फॉर्म में चल रहे, केएल राहुल (KL Rahul) ने बड़े दावेदारी पेश कर दी है. उन्हें वनडे और टेस्ट में उन्हें माैके मिल रहे थे. अब टी20 में भी उनका बल्ला जमकर गरज रहा है और विकेट पीछे भी काफी प्रभवित किया. जिसके बाद अब ईशान की वापसी खट्टे में पड़ सकती है.
2. जितेश शर्मा
31 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने भारत के लिए टी20 प्रारूप में 9 मुकाबले खेले हैं. साल 2024 के बाद से बाहर चल रहे हैं. उनकी टीम में वापसी नजर है. लेकिन, आईपीएल 2025 में अपनी छाप छोड़ने में असफल साबित हुए हैं. 18वें सीजन में आरबीसी का हिस्सा है. 5 मैचों की 4 पारियों में 1 फिफ्टी भी नहीं लगा पाए हैं. जिसके बाद जितेश शर्मा की टीम इंडिया में वापसी का सपना चकनाचूर हो सकता है. जबकि साल 2022 से बाहर चल रहे केएल राहुल (KL Rahul) ने वापसी उम्मीद जग गई है.
3. अभिषेक शर्मा
इस लिस्ट में तीसरा नाम सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का है. जिन्हें पिछले साल टी20 प्रारूप में टीम इंडिया में डेब्यू करने का मौका मिला था. लेकिन, इस दौरान उन्हें 17 मुकाबलों में शामिल किया गया. जिनकी 16 पारियों में 33 की औसत से सिर्फ535 रन ही बना सके हैं. वहीं आईपीएल में SRH का हिस्सा है. 18वें सीजन में हैदरबाद को कोई खास शुरुआत नहीं दिला सके हैं. उन्होंने 5 मैचों में 24,6,1, 2, 18 रन ही बनाए. इस खराब प्रदर्शन के बाद अभिषेक शर्मा की टी20 प्रारूप से विदाई हो सकती है और केएल राहुल (KL Rahul) की एंट्री.