केएल राहुल की बैक टू बैक फिफ्टी बनी इन 3 खिलाड़ियों के लिए सिरदर्द, T20 टीम से हो सकता है पत्ता साफ
Published - 11 Apr 2025, 12:30 PM

1. ईशान किशन
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/11/3KijrvONaPAkY0Wl39Hi.jpg)
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान शर्मा लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने आईपीएल 2025 में उतरते ही पहले मैच में शतक जमा दिया था. जिसके बाद उम्मीद जगी थी कि वह दोबारा मैन इन ब्लू में वापस लौट सकते हैं. टी20 प्रारूप में किशन को चांस मिल सकता है. मगर, ऐसा डाउन फोल आया कि अगले 4 मैचों में फ्लॉप साबित हुए. लेकिन, शानदार फॉर्म में चल रहे, केएल राहुल (KL Rahul) ने बड़े दावेदारी पेश कर दी है. उन्हें वनडे और टेस्ट में उन्हें माैके मिल रहे थे. अब टी20 में भी उनका बल्ला जमकर गरज रहा है और विकेट पीछे भी काफी प्रभवित किया. जिसके बाद अब ईशान की वापसी खट्टे में पड़ सकती है.
2. जितेश शर्मा
31 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने भारत के लिए टी20 प्रारूप में 9 मुकाबले खेले हैं. साल 2024 के बाद से बाहर चल रहे हैं. उनकी टीम में वापसी नजर है. लेकिन, आईपीएल 2025 में अपनी छाप छोड़ने में असफल साबित हुए हैं. 18वें सीजन में आरबीसी का हिस्सा है. 5 मैचों की 4 पारियों में 1 फिफ्टी भी नहीं लगा पाए हैं. जिसके बाद जितेश शर्मा की टीम इंडिया में वापसी का सपना चकनाचूर हो सकता है. जबकि साल 2022 से बाहर चल रहे केएल राहुल (KL Rahul) ने वापसी उम्मीद जग गई है.3. अभिषेक शर्मा
Tagged:
abhishek sharma jitesh sharma ISHAN KISHAN kl rahul