केएल राहुल और श्रेयस अय्यर के बाद अब भारत का सबसे बड़ा मैच विनर हुआ चोटिल, वर्ल्ड कप से बाहर होना तय!

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
KL Rahul और Shreyas Iyer के बाद अब भारत का सबसे बड़ा मैच विनर हुआ चोटिल, वर्ल्ड कप से बाहर होना तय!

क्या केएल राहुल (KL Rahul) और श्रेयस अय्यर भारत के लिए वर्ल्ड कप 2023 खेल पाएंगे या नहीं? फैंस पिछले कई दिनों से इस सवाल के जवाब का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन अब तक इसको लेकर अपडेट सामने नहीं आई है। इसी बीच टीम इंडिया को तीसरा तगड़ा झटका लग गया है। दरअसल, विश्व कप से पहले भारतीय टीम का एक धाकड़ बल्लेबाज चोटिल हो गया है, जिसके कारण अब उनके विश्व कप (World Cup 2023) से बाहर होने की खबर सामने आ रही है।

KL Rahul-Shreyas Iyer के बाद ये खिलाड़ी हुआ चोटिल 

KL Rahul

दरअसल, हाल ही में आईं न्यूज नेशन की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव चोटिल हो गए हैं। इस चोट के चलते उनके वर्ल्ड कप 2023 से बाहर होने की भी संभवानाएं जताई जा रही है। हालांकि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई के हवाले से इसको लेकर कोई अपडेट नहीं मिली है और ना ही सूर्यकुमार यादव का इस पर कोई बयान सामने आया है।

लेकिन आशंका है कि ये रिपोर्ट महज एक अफवाह है, क्योंकि 13 अगस्त को स्काई को वेस्टइंडीज के खिलाफ एक्शन में देखा गया था। रविवार को खेले गए टी20 मैच में उन्होंने दमदार अर्धशतक जड़ा था।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

राहुल-श्रेयस के फिट होने पर संशय

Suryakumar Yadav

वहीं, अगर बात की जाए श्रेयस अय्यर और केएल राहुल (KL Rahul) की तो बीसीसीआई ने इन दोनों खिलाड़ियों की चोट को लेकर अपडेट दिया था। भारतीय बोर्ड द्वारा जारी किए गए मीडिया विज्ञप्ति के अनुसार, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर वर्तमान में बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैब से गुजर रहे हैं। आईपीएल 2023 के दौरान केएल राहुल चोटिल हो गए थे, जबकि श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली गई टेस्ट सीरीज़ के दौरान चोट आ गई थी। इसी के साथ बता दें कि इस साल भारत में अक्टूबर से नवंबर तक वर्ल्ड कप 2023 खेला जाएगा। 

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

kl rahul shreyas iyer Suryakumar Yadav ICC ODI World Cup 2023