Jasprit Bumrah: खेल की दुनिया में आए दिन खिलाड़ी अपनी चोट के कारण टीम से बाहर हो जाते हैं, ऐसे में ये खिलाड़ी अपनी टीम का साथ बीच में ही छोड़ देते हें. क्रिकेट की दुनिया में बात करें तो, मौजूदा समय में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो चोट के कारण परेशान चल रहे हैं. भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)चोट के कारण लगभग एक साल से टीम इंडिया से दूर चल रहे हैं. जसप्रीत बुमराह भारत के लिए अहम खिलाड़ी है. इसी बीच एक और सीनियर खिलाड़ी बुरी तरीके से चोटिल हो गया है.
चोटिल हुआ ये फिरकी गेंदबाज़
दरअसल एशेज़ सीरीज़ के खेले गए दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के फिरकी गेंदबाज़ नाथन लायन (Nathan Lyon)को बुरी तरीके से चोट लग गई थी. घुटने में बुरी तरीके से चोट के बाद भी वे अपने देश के लिए खेलते रहे. हालांकि उन्होंने इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए बल्लेबाज़ी भी की थी और 4 रनों की पारी खेली थी.
लेकिन अब सामने आई नई रिपोर्ट्स के अनुसार नाथन लायन एशेज़ सीरीज़ से बाहर हो चुके हैं. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के लिए ये बड़ा झटका होगा. इसके अलावा आने वाले विश्व कप 2023 से भी नाथन लायन बाहर हो सकते हैं.
टॉड मर्फी संभाल सकते हैं जगह
नाथन लायन (Nathan Lyon)ऑस्ट्रेलिया के एक अनुभवी गेंदबाज़ है. उनका एशेज़ जैसी सीरीज़ से बाहर होना ऑस्ट्रेलिया के लिए एक बड़ा झटका है. हालांकि एशेज़ के अगामी मैच के लिए टॉड मर्फी को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया जा सकता है, जिन्होंने ब़ॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने भारत के खिलाफ 4 टेस्ट मैच में 14 विकेट को अपने नाम किया था. वहीं नाथन लायन की बात करे तो उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए अहम भूमिका निभाई है. नाथन लायन ने 122 टेस्ट मैच में 496 विकेट को अपने नाम किया है
Jasprit Bumrah भी चल रहे हैं बाहर
साल 2023 के विश्व कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से होने वाली है. ऐसे में घातक गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)की ज़रूरत टीम इंडिया को पड़ने वाली है. लेकिन वे इन दिनों अपनी चोट के कारण टीम इंडिया से दूर चल रहे हैं. हालांकि उनकी वापसी को लेकर कई रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि वे जल्द ही टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: धोनी से गद्दारी करेंगे विराट कोहली, अपने बड़े भाई को टीम इंडिया में एंट्री दिलाने के लिए जय शाह से करेंगे सिफारिश