आयरलैंड के बाद एशिया कप के लिए हुआ 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, 2 खिलाड़ियों की वापसी, तो इन्हें पहली बार मिला मौका 

author-image
Nishant Kumar
New Update
After Ireland 15-member Team India announced for Asia Cup 2023

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 इस साल पाकिस्तान की मेजबानी में होगा और हाइब्रिड मॉडल के तहत खेला जाएगा. हाइब्रिड मॉडल के तहत टूर्नामेंट के चार मैच पाकिस्तान में जबकि बाकी मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे. आपको बता दें कि टूर्नामेंट 30 अगस्त से शुरू होने जा रहा है. वही खिताबी मुकाबला 17 अगस्त को होने वाला है. भारतीय टीम का पहला मुकाबला 2 सितंबर को पाकिस्तान से होगा. ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम कैसी हो सकती है.

Asia Cup 2023 में रोहित शर्मा करेंगे टीम की कप्तानी

publive-image

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में टीम इंडिया की कप्तानी की बात करें तो इसकी कमान रोहित शर्मा के कंधों पर रहने वाली है. यही कारण है कि टीम इंडिया को एशिया कप के बाद वर्ल्ड कप 2023 खेलना है. इतने बड़े टूर्नामेंट को देखते हुए बीसीसीआई टीम इंडिया की कप्तानी में बदलाव नहीं करेगी. उपकप्तानी की बात करें तो यह जिम्मेदारी हार्दिक पंड्या के कंधों पर होगी.

मध्यक्रम को लेकर अभी भी असमंजस में हैं

 Team India, Asia Cup 2023, Rohit Sharma

इसके अलावा अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में लगभग कई खिलाड़ियों का चयन तय है. इनमें विराट कोहली, रवींद्र जड़ेजा, शुबमन गिल, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल शामिल हैं. लेकिन अगर टीम इंडिया के मध्यक्रम को लेकर अभी भी सवाल है. मध्यक्रम में श्रेयस अय्यर को मौका मिल सकता है. हालांकि वह चोटिल हैं. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वह आयरलैंड दौरे वाली टीम इंडिया में वापसी करेंगे. उनके साथ इस दौरे पर केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह की भी टीम इंडिया में एंट्री हो सकती है.

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023)में जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की वापसी हो सकती है. ये तीनों खिलाड़ी लंबे समय से बाहर चल रहे थे. हाल ही में बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने बेंगलुरु के इन खिलाड़ियों की फिटनेस के बारे में जानकारी दी. जिसमें ये खिलाड़ी पूरी तरह से स्वस्थ्य हो गए हैं. जिसके चलते एशिया कप में उनकी वापसी तय मानी जा रही है.

Asia Cup 2023 के लिए भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, ईशान किशन, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर

ये भी पढ़ें : 6,6,6,4,4,4… देवधर ट्रॉफी में मयंक अग्रवाल के बल्ले ने उगली आग, गेंदबाजों की कुटाई कर जड़े 278 रन

team india Rohit Sharma kuldeep yadav ISHAN KISHAN Yuzvendra Chahal asia cup 2023