IPL 2024 खत्म होते ही चमकी इन 5 खिलाड़ियों की किस्मत! जिम्बाब्वे सीरीज में अगरकर कराएंगे डेब्यू

Published - 27 May 2024, 12:07 PM

After IPL 2024, Abhishek Sharma, Abhishek Porel, Prabhsimran Singh, Ryan Parag and Shashank Singh ma...

IPL: आईपीएल 2024 का सफर खत्म हो गया है. 17वें संस्करण का चैंपियन केकेआर के रूप में मिला है. कई खिलाड़ियों ने इस सीज़न कमाल का प्रदर्शन किया और अपनी टीम के लिए अहम भूमिका निभाई. इस सीज़न ज्यादातर बल्लेबाज़ों को जलवा देखनो को मिला. अब माना जा रहा है कि जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली 5 मैच की टी-20 सीरीज़ के लिए पांच अनकैप्ड खिलाड़ियों को भारतीय टीम से डेब्यू करने का मौका मिलेगा. सीरीज़ का आगाज़ 6 जुलाई से होने वाला है, जिसका आखिरी मुकाबला 14 जुलाई को खेला जाएगा.

अभिषेक शर्मा

  • इस सीज़न अपनी बल्लेबाज़ी से खासा प्रभावित करने वाले सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा का को ज़िम्बाब्वे के खिलाफ मौका मिल सकता है.
  • अभिषेक ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी से इस बार विरोधी गेंदबाज़ों के पसीने छुड़ाएं हैं. अभिषेक ने 200 से अधिक स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी कर समां बांध दिया.
  • ऐसे में उन्हें ज़िम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैच की टी-20 सीरीज़ के लिए चुना जा सकता है. इस सीज़न उन्होंने 16 मैच में 32.26 की औसत के साथ 484 रनों को अपने नाम किया है. इसके अलावा 3 अर्धशतक अपने नाम किया. अभिषेक ने 204.21 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की है.

रियान पराग

  • राजस्थान रॉयल्स के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ रियान पराग ने इस सीज़न अपनी बल्लेबाज़ी से सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया.
  • आईपीएल 2024 शुरू होने से पहले दाएं हाथ के इस बल्लेबाज़ ने अपना जलवा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में दिखाया था. वे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ भी बने थे.
  • उन्होंने अपनी फॉर्म को जारी रखा और आईपीएल में कमाल की बल्लेबाज़ी की. पराग ने 16 मैच की 14 पारियों में 52.09 की शानदार औसत के साथ 573 रनों को अपने नाम किया है.

शशांक सिंह

  • पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2024 ऑक्शन में गलती से शशांक सिंह को अपने दल का हिस्सा बनाया. वे शशांक सिंह नाम के किसी और खिलाड़ी को अपने दल का हिस्सा बनाना चाहते थे.
  • हालांकि शशांक ने इस सीजन पंजाब के लिए कमाल का प्रदर्शन किया. शशांक ने पंजाब को अपनी तूफानी पारी से कई मैच भी जीताए. 32 साल के इस विस्फोटक बल्लेबाज़ को ज़िम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैच की टी-20 सीरीज़ में मौका दिया जा सकता है.
  • शशांक ने इस सीज़न 14 मैच में 44.25 की औसत के साथ 354 रनों को अपने नाम किया है. इस दौरान उन्होंने दो ताबड़तोड़ अर्धशतक ठोके हैं.

अभिषेक पोरेल

  • दिल्ली के विकेटकीपर बल्लेबाज़ अभिषक पोरेल ने इस सीज़न कमाल का प्रदर्शन किया है. उन्होंने कई बार दिल्ली के लिए बतौर सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका निभाई.
  • इस दौरान उन्होंने ताबड़तोड बल्लेबाज़ी का मुजायरा पेश किया. इस युवा विकेटकीपर के पास बल्लेबाज़ी के अलावा विकेटकीपिंग में भी धार दिखती है.
  • ऐसे में चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर उन्हें भविष्य के रूप में टीम इंडिया के लिए देख सकते हैं. उन्होंने आईपीएल 2024 में 14 मैच खेलते हुए 32.70 की औसत के साथ 327 रनों को अपने नाम किया है.
  • उन्होंने सीज़न में 159.51 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी कर दो अर्धशतक भी ठोके है.

प्रभसिमरन सिंह

  • आईपीएल 2024 में भी प्रभसिमरन ने कई यादगार पारियां खेली थी. वहीं आईपीएल 2024 में उन्होंने शिखर धवन की गैरमौजूदगी में सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका निभाते हुए कमाल का प्रदर्शन किया था.
  • प्रभसिमरन सिंह ने 14 मैच में 23.86 की औसत के साथ 334 रनो को अपने नाम किया था. इस दौरान उन्होंने 156.81 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की है. ऐसे में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ होने वाले मुकाबले में उन्हें स्क्वाड का हिस्सा बनाया जा सकता है.
  • आईपीएल 2023 में भी उन्होंने पंजाब के लिए कई पारियां खेली थी. उन्होंने साल 2023 में खेले गए 14 मैच में 25.57 की औसत के साथ 358 रनों को अपने नाम किया था.

ये भी पढ़ें: विराट कोहली ने जीती ऑरेंज कैप, तो पर्पल कैप ले उड़ा पंजाब का ये गेंदबाज, देखिए टॉप-5 में कौन-कौन शामिल

Tagged:

Shashank Singh ipl Abhishek Porel Prabhsimran Singh IPL 2024 Riyan Parag
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.