IPL 2024 में सफर खत्म होने के साथ ही CSK के इन खिलाड़ियों पर गिरी गाज, किसी भी हाल में अब चेन्नई नहीं करेगी रिटेन

author-image
Alsaba Zaya
New Update
after ipl 2024 CSK may be relese Ajinkya Rahane, daryl mitchell and deepak chahar

IPL 2024: आईपीएल 2024 का सफर अब कुछ दिनों में समाप्त होने वाला है. 26 मई को आईपीएल के 17वें संस्करण का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. कुल 4 टीमें प्लेऑफ में जगह बना चुकी है, जिसमे केकेआर, एसआरएच, राजस्थन रॉयल्स और आरसीबी का नाम शामिल हैं.

आईपीएल 2025 में मेगा ऑक्शन होगा, जिसमें कई बड़े खिलाड़ी अलग-अलग टीमों के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे. ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में इस सीज़न सीएसके का प्रदर्शन औसतन रहा. टीम के कुछ खिलाड़ी उम्मीद से खराब प्रदर्शन करते हुए देखे गए. ऐसे में सीएसके आईपीएल 2024 के बाद इन 3 खिलाड़ियों को रिलीज़ कर सकती है.

अजिंक्य रहाणे

  • सीएसके के लिए कभी सलामी बल्लेबाज़ तो कभी मध्यक्रम में अपनी सेवाएं देने वाले अंजिक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) का लिस्ट में पहला नंबर आता है. रहाणे ने आईपीएल 2024 (IPL 2024)में सीएसके के लिए निराश प्रदर्शन किया.
  • उम्मीद थी की वे आईपीएल 2023 की तरह इस बार भी येलो आर्मी के लिए अहम भूमिका में होंगे. लेकिन उनके बल्ले से इस सीज़न रन नहीं निकल पाए. गायकवाड़ ने उन्हें लगातार मौका दिया और अंतिम एकादश में शामिल किया.
  • लेकिन वे उनके भरोसे पर खरे नहीं उतर सके. ऐसे में आईपीएल 2025 से पहले सीएसके अंजिक्य रहाणे को बाहर का रास्ता दिखा सकती है.
  • रहाणे ने इस सीज़न 13 मैच में 20.17 की खराब औसत और 123.47 के निराशजनक स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी करते हुए केवल 242 रन ही बना पाए. इस दौरान उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकला.

डेरिल मिचेल

  • न्यूज़ीलैंड के इस खिलाड़ी के उपर सीएसके ने आईपीएल 2024 ऑक्शन में भरोसा जताया और करोड़ों रुपये खर्च कर अपनी टीम का हिस्सा बनाया. लेकिन मिचेल ने इस सीज़न टीम के लिए औसतन प्रदर्शन किया. मैनेजमेंट ने उनके उपर 14 करोड़ रुपये खर्च किए थे.
  • इस सीज़न मिचेल ने सीएसके के ज्यादातर मुकाबले में निराश प्रदर्शन किया. टीम को वे अक्रामक बल्लेबाज़ी से खासा प्रभावित नहीं कर सके. कई बार उन्होंने टीम के लिए धीमी बल्लेबाजी की.
  • इस सीज़न 13 मैच खेलेते हुए मिचेल ने अपने बल्ले से 28.91 की औसत के साथ 318 रन बनाए. इस दौरान उनके नाम 2 अर्धशतक दर्ज हुए. सीज़न में उन्होंने 142.60 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की.
  • ऐसे में सीएसके अपने खेमे से मिचेल को बाहर कर किसी और खिलाड़ी पर भरोसा जता सकती है. सीएसके के लिए ये मिचेल का आखिरी सीज़न हो सकता है.ऐसी पूरी उम्मीद है.

दीपक चाहर

  • सीएसके के तेज़ गेंदबाज़ दीपर चाहर आईपीएल 2024 (IPL 2024)में टीम के लिए मुसिबत बने. वे इंजरी के कारण ज्यादातर मुकाबले में अंतिम एकादश में शामिल नहीं हो पाए. अपनी स्विंग से शुरुआती विकेट दिलाने में माहिर दीपक ने इस सीज़न अपनी गेंदबाजी से खासा प्रभावित नहीं किया.
  • आईपीएल 2023 में भी पूरे सीज़न उपलब्ध नहीं थे और चोट के कारण बाहर थे. ऐसे में सीएसके मैनेजमेंट उनकी जगह किसी और तेज गेंदबाज़ की ओर देख सकता है, जो पूरे सीज़न फिट रहकर सीएसके के लिए सभी मैच में अपनी सेवाएं दे सके.
  • प्रदर्शन की बात करें तो चाहर इस सीज़न अपनी गेंदबाजी में संघर्ष करते हुए देखे गए. उन्होंने आईपीएल 2024 में खेले गए 8 मैच में केवल 5 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया. इस दौरान उनका औसत 40.40 और इकोनॉमी 8.60 का रहा. उन्हे भी सीएसके आगामी सीज़ने के लिए रिलीज़ कर सकती है.

ये भी पढ़ें: नीता अंबानी ने अचानक लिया बड़ा फैसला, MI में सिर्फ इन 3 खिलाड़ियों को करेंगी रिटेन, कप्तान समेत ये बड़े खिलाड़ी होंगे रिलीज

csk deepak chahar Daryl Mitchell IPL 2024 Ajinkya Rhane