न्यूजीलैंड से हार के बाद जय शाह का बड़ा फैसला, Gautam Gambihr की जगह इस दिग्गज को बनाया टीम का नया हेड कोच
Published - 28 Oct 2024, 06:52 AM

Table of Contents
Gautam Gambhir: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 1 नवंबर से मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। मेहमान टीम 2-0 से इस सीरीज को जीत चुकी है। जबकि भारतीय टीम (Team India) मैनेजमेंट और हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) न्यूजीलैंड के हाथों मिली शर्मनाक हार के बाद से ही आलोचकों के निशाने पर हैं। गंभीर के कोच रहते भारत ने 12 साल बाद घरेलू सरजमीं पर कोई टेस्ट सीरीज गंवाई। जिसके बाद अब दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया के हेड कोच में बदलाव हो गया है।
यह भी पढ़ेंः '5 साल में सिर्फ 2 शतक के दम पर खेल रहे हैं...', विराट कोहली पर भड़के आकाश चोपड़ा, बार-बार मौके देने पर उठाए सवाल
दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए ये दिग्गज बना Team India का कोच
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के बाद टीम इंडिया को चार टी20 मैचों के लिए दक्षिण अफ्रीका का दौरा करना है। इस दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) का कोच वीविएस लक्ष्मण (VVS Laxman) को नियुक्त किया गया है। क्रिकबज की वेबसाइट पर छपी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि गौतम गंभीर की जगह दक्षिण अफ्रीका दौरे पर वीवीएस लक्ष्मण को बतौर कोच चुना जा सकता है। उनके साथ नेशनल क्रिकेट एकेडमी में काम कर रहे कोचिंग स्टाफ के बाकी सदस्य भी दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाएंगे, जिसमें साईराज बहुतुले, हृषिकेश कानिटकर और सुभदीप घोष का नाम शामिल है।
इस वजह से लिया गया फैसला
वीवीएस लक्ष्मण को टीम इंडिया का कोच नियुक्त किए जाने के पीछे का कारण बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) है। टीम इंडिया 22 नवंबर से शुरू होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए 10 या 11 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो सकती है। इस सीरीज के लिए गौतम गंभीर हेड कोच की भूमिका में होंगे। ऐसे में उनका एक साथ दो जगह उपलब्ध होना मुश्किल है। इसलिए लक्ष्मण को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया के कोच के रूप में चुना गया है।
दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम का स्क्वॉड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार विशक, अवेश खान ,यश दयाल।
Tagged:
IND vs NZ team india vvs laxman Gautam Gambhir