New Update
IND vs SA: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में भारत की टीम का सामना साउथ अफ्रीका से होने वाला है। दोनों टीमों के बीच यह खिताबी जंग शनिवार 29 जून को भारतीय समयानुसार रात 8 बजे बारबाडोस में होने वाली है। इस मैच के बाद एक चैंपियन टीम मिलने वाली है। साथ ही टी20 वर्ल्ड कप का यह संस्करण खत्म हो जाएगा।
साथ ही इस भारतीय प्रतिभाशाली खिलाड़ी के करियर पर भी पूर्ण विराम लग सकता है। पूरी संभावना है कि यह खिलाड़ी आखिरी बार भारत की जर्सी में नजर आने वाला है। इसके बाद संभावना है कि वह शायद ही मैदान पर नजर आए। कौन है यह खिलाड़ी, आइये जानते हैं?
IND vs SA मैच में आखिरी बार टीम इंडिया की जर्सी में नजर आएगा ये खिलाड़ी?
- जानकारी हो चुकी है कि भारत बनाम साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के फाइनल मैच में टीम इंडिया अपनी प्लेइंग 11 में युजवेंद्र चहल को मौका नहीं देगी।
- उनकी जगह कुलदीप यादव को मौका दिया जाएगा। इस टूर्नामेंट में चहल को एक बार भी भारत की प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिला है।
- सिर्फ इस बार ही नहीं बल्कि पिछले टी20 वर्ल्ड कप में भी चहल का चयन नहीं हुआ था।
- ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि वो आखिरी बार भारत की जर्सी में नजर आ सकते हैं।
- लंबे समय बाद भले ही इस टूर्नामेंट में उनकी वापसी कराई गई थी, लेकिन जिस तरह से वो लगातार नजरअंदाज हो रहे हैं वो कुछ और ही कहानी बयां करता है।
युजवेंद्र चहल टीम इंडिया की प्लानिंग का हिस्सा नहीं
- युजवेंद्र चहल के आखिरी बार टीम इंडिया में दिखने की अटकलें शुरू हो चुकी हैं।
- क्योंकि मौजूदा हालात के मुताबिक वो भारत के भविष्य टीम का हिस्सा नहीं हैं। आपको बता दें कि चहल वर्ल्ड कप के लिए टीम का हिस्सा जरूर हैं।
- लेकिन उन्हें अंतिम ग्यारह का हिस्सा नहीं बनाया गया है। बीसीसीआई ने उन्हें जिम्बाब्वे के खिलाफ टीम इंडिया के स्क्वाड में नहीं चुना है।
- उनकी जगह रवि बिश्नोई को स्पिनर के तौर पर मौका दिया गया है, जिससे पता चलता है कि कुलदीप के बाद बिश्नोई बतौर स्पिनर टीम इंडिया की दूसरी पसंद हैं।
- इन बातों के आधार पर कयास लगाए जा रहे हैं कि चहल भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) मैच के बाद अपने करियर को खत्म करने के लिए संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।
युजवेंद्र चहल का अंतरराष्ट्रीय करियर
- युजवेंद्र चहल के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो 33 वर्षीय इस खिलाड़ी ने साल 2016 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था।
- चहल ने अब तक भारत के लिए 72 वनडे और 80 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। चहल ने वनडे में 27.13 की औसत से 121 विकेट लिए हैं, जिसमें दो बार पांच विकेट लेने का कारनामा भी शामिल है।
- वहीं टी20 अंतरराष्ट्रीय में चहल ने 25.09 की औसत से 96 विकेट लिए हैं।