भारत-पाकिस्तान मैच के बाद टीम पर टूटा दुखों का पहाड़, अचानक पूरे वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हुए कप्तान, दर्दनाक है वजह

author-image
Rubin Ahmad
New Update
after ind vs pak match captain dasun shanaka ruled out of world cup 2023

भारत में विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का 13 संस्करण खेला जा रहा है. धीरे-धीरे यह करवां आगे बढ़ रहा है. लगभग सभी टीमें अपने-अपने 3-3 मुकाबले खेल चुकी है. इस दौरान फैंस को कई बड़े रोमांचक मुकाबले भी देखने को मिले. इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मुकाबला शनिवार को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया. जिसमें पाकिस्तान को भारत के हाथों 7 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा. इस दौरान बड़ी खबर सामने आ रही है. कप्तान अचानक विश्व कप से बाहर हो गए हैं.

World Cup 2023 में फैंस के लिए बुरी सबसे बुरी खबर

publive-image

विश्व कप (World Cup 2023) का खुमार फैंस और खिलाड़ियों के सर चढ़कर बोल रहा है. एक बाद कड़े मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम सस्ते में ऑल आउट हो जा रही है. जबकि जोकर कहलाने वाली टीम साउथ अफ्रीका विश्व कप के इतिहास में लंबे-लंबे टोटल खड़े कर रही है. श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच 7 अक्टूबर खेले गए मुकाबले में विश्व कप के इतिहास में सबसे बड़ा टोटल भी देखने को मिला. जिसमें अफ्रीका ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 428 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था.

हालांकि श्रीलंका ने भी दिलेरी दिखाते हुए 326 रन बना लिए, लेकिन इस मैच को जीत नहीं सकें. श्रीलंका ने अभी 2 मुकाबले खेले हैं. जिसमें दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा. लंका अपना अगला मुकाबला 16 अक्टूबर यानी सोमवार को लखनऊ में खेलेगी. लेकिन इस मैच से पहले श्रीलंका के फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई हैं. कप्तान दासुन शनाका (Dasun Shanaka) चोटिल होने की वजह से विश्व कप (World Cup 2023) से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह टीम में चामिका करुणारत्ने (Chamika Karunaratne) को टीम में शामिल किया गया है.

ठीक होने में लग सकता है इतना समय

Dasun Shanaka को Gujarat Titans ने साइन किया Dasun Shanaka को Gujarat Titans ने साइन किया

श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका (Dasun Shanaka) अच्छे बल्लेबाज है. उन्होंने अपनी बैटिंग से लंका कई बड़े मैच जिताएं हैं. वह गेंदबाजी में अहम योगदान देते हैं. मगर पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले मे चोटिल हो गए थे,. ICC की प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक उन्हें कम से कम तीन सप्ताह का समय लग सकता है.

हालांकि वह विश्व कप (World Cup 2023) में टीम के साथ ही रहेंगे. बता दें कि दासुन शनाका का पिछले कुछ महीने से उनका बल्ला शांत है. वह कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं. अगर विश्व कप में खेले गए 2 मुकाबलों के प्रदर्शन पर नजर डाले तो उन्होंने 2 और 68 रनों की पारी खेली थी.

यह भी पढ़ें: भारत की जीत में देशभर में फोड़े गए बम-पटाखे, खूब बंटी मिठाईयां, सड़कों पर लहराया तिरंगा, जमकर किया भंगड़ा, जश्न का VIDEO वायरल

dasun shanaka IND vs PAK Sri Lanka Cricket team World Cup 2023 Chamika Karunaratne