IND vs BAN टेस्ट सीरीज जीतने के बाद ही कप्तान ने लिया बड़ा फैसला, टीम की कमान संभालने से कर दिया इनकार

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेली गई दो मैच की टेस्ट सीरीज काफी रोमांचक रही। लेकिन, इस श्रृंखला के खत्म होते ही कप्तान ने अपने पद से इस्तीफ सौंप दिया है।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
संन्यास की उम्र में चमकी इस खिलाड़ी की किस्मत, IND vs BAN टेस्ट सीरीज से पहला बना कप्तान

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेली गई दो मैच की टेस्ट सीरीज काफी रोमांचक रही। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन कर टीम को 2-0 से जीत दिलाई। कानपुर टेस्ट के दो दिन के खेल के रद्द होने के बावजूद टीम इंडिया जीत का परचम लहराने में कामयाब हुई। इसके बाद से ही टीम की चारों तरफ काफी वाहवाही हो रही है। इस बीच कप्तान ने कप्तानी के पद से इस्तीफा देकर क्रिकेट फैंस को तगड़ा झटका दिया है।

IND vs BAN टेस्ट सीरीज के बाद कप्तान ने दिया इस्तीफा

बांग्लादेश के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज जीतकर भारतीय टीम ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल का टिकट हासिल करने की दौड़ में अपनी दावेदारी खासी मजबूत कर ली है। चेन्नई के बाद कानपुर में रोहित शर्मा की सेना ने जीत का बिगुल बजाया। जबकि ऐसा माना जा रहा था कि दूसरा मैच ड्रॉ हो सकता है, भारतीय खिलाड़ियों ने असंभव को संभव बना दिया। इसके खत्म होने के बाद ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी बाबर आज़म ने फैंस को तगड़ा झटका दिया है.

इस वजह से छोड़ी कप्तानी

बाबर आजम ने सोशल मीडिया पोस्ट जारी कर बताया कि वह कप्तान के पद से फारिक होना चाहते हैं. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के फ्लॉप प्रदर्शन के बाद उन्होंने यह फैसला लिया है। हालांकि, उनका कहना है कि वह खेल प्रदर्शन को प्रथमिकता देना चाहते हैं, जिसकी वजह से वह कप्तानी का पद छोड़ रहे हैं। बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत के हाथों पाकिस्तान क्रिकेट टीम को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था, जिसके चलते वह सुपर आठ में जगह नहीं बना पाई और ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई।

इस खिलाड़ी को मिली थी कमान

याद दिला दें कि आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बाबर आजम को टेस्ट और टी20 की कप्तानी के पद से बर्खास्त कर दिया। 20 ओवर के क्रिकेट में कमान शाहीन शाह अफरीदी के हाथों में दी गई। लेकिन उनकी कप्तानी में टीम का प्रदर्शन और भी बुरा रहा। इसलिए पीसीबी ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले बाबर आजम को दोबारा कप्तान बनाने का फैसला किया। हालांकि, उनका यह एक्सपेरिमेंट बहुत बुरी तरह फेल हुआ। टेस्ट की कप्तानी की जिम्मेदारी शान मसूद के कंधों पर है। वहीं, अब तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि लिमिटेड ओवरों में पाकिस्तान टीम का कप्तान कौन होगा?

Rohit Sharma babar azam IND vs BAN IND vs BAN 2024