मोहम्मद शमी नहीं, हार्दिक के चोटिल होते ही चमकी इस खिलाड़ी की किस्मत, अब खेलेगा वर्ल्ड कप के सभी मुकाबले 

author-image
Alsaba Zaya
New Update
मोहम्मद शमी नहीं, Hardik Pandya के चोटिल होते ही चमकी इस खिलाड़ी की किस्मत, अब खेलेगा वर्ल्ड कप के सभी मुकाबले 

Hardik Pandya: विश्व कप 2023 का मैच नंबर 17 भारत बनाम बांग्लादेश के खिलाफ खेला गया था. इस मैच में भारत को हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)के रूप में बड़ा झटगा लगा. वह गेंदबाज़ी के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसकी वजह से उन्हें मैदान से बाहर होना पड़ा था. हालांकि पांड्या के चोटिल होने के बाद टीम इंडिया के एक खिलाड़ी की किस्मत चमक उठी है. ये खिलाड़ी भारत का तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी नहीं बल्कि कोई और ही है. माना जा रहा है कि विश्व कप 2023 में इस खिलाड़ी की किस्मत चमक उठी है.

इस खिलाड़ी की चमक उठी किस्मत

KL Rahul-Suryakumar Yadav

ऐसा माना जा रहा है कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के चोटिल हो जाने के बाद भारत के विस्फोटक बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव की किस्मत चमक गई है. विश्व कप 2023 के स्क्वाड में भारतीय टीम में उन्हें मौका दिया गया था, लेकिन उन्हें अभी तक एक भी मैच में मौका नहीं मिला है. अब ऐसा लग रहा है कि कप्तान रोहित शर्मा उन्हें हार्दिक पांड्या की जगह प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है. अगर सूर्या को मौका मिलता है तो यह उनके लिए गोल्डेन चांस होगा.

सूर्यकुमार यादव की दमदार लय

Suryakumar Yadav

वहीं सूर्यकुमार यादव की लय की बात करें तो उन्होंने हाल ही में खेली गई ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैच की वनडे सीरीज़ मे हिस्सा लिया था, जिसमें इस खिलाड़ी ने कमाल की बल्लेबाज़ी की थी. उन्होंने पहले मैच में 49 गेंद में 50 रनों की पारी खेली थी, जबकि दूसरे वनडे मैच में इस खिलाड़ी ने 37 गेंद में 72 रनों का योगदान दिया था. वहीं तीसरे मैच में सूर्या ने 8 रनों की पारी खेली थी. आखिरी पांच वनडे मैच में सूर्या ने 191 रन बनाए हैं. ऐसे में वह टीम इंडिया के लिए एक फीनिशर की भूमिका निभा सकते हैं.

बुरी तरह चोटिल हुए थे हार्दिक पांड्या

Hardik Pandya

बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अपनी गेंदबाज़ी के दौरान चोटिल हो गए थे. दरअसल अपना पहला ओवर करने आए पांड्या तीसरी गेंद पर एक रन बचाने के प्रयास में चोटिल हो गए थे. इस दौरान मैदान पर उनका उपचार किया गया था लेकिन तेज़ चोट के कारण उन्हें मैदान से पूरे मैच के लिए बाहर होना पड़ गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक पांड्या न्यूज़ीलैंड के खिलाफ आगामी मैच में उपल्बध नहीं रहेंगे.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप से बाहर हुए हार्दिक पांड्या, रोहित शर्मा ने रातोंरात इस खिलाड़ी को भेजा टीम इंडिया से जुड़ने का संदेश

hardik pandya Suryakumar Yadav World Cup 2023