Hardik Pandya-Suryakumar Yadav: साउथ अफ्रीका दौरे के बाद टीम इंडिया अपने पड़ोसी देश अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच टी20 सीरीज 11 जनवरी (गुरुवार) से शुरू होगी. अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम की घोषणा आने वाले एक-दो दिन में कर दी जाएगी.
इस टीम में हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव नहीं होंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि हार्दिक और सूर्यकुमार चोटिल हैं, इसलिए अफगानिस्तान के खिलाफ इन दोनों के खेलने की संभावना कम है. इन दोनों खिलाड़ियों के चोटिल होने के बाद एक और स्टार खिलाड़ी चोटिल हो गया है, जिससे फैंस को बड़ा झटका लगा है. आइए जानते हैं कौन हैं ये खिलाड़ी.
Hardik Pandya और Suryakumar Yadav के बाद ये स्टार खिलाड़ी चोटिल
हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya)और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के बाद राशिद खान का भी चोटिल हो गए है. इस बात कि जानकारी अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में प्रेस रिलीज कर दी है. दरअसल अफगानिस्तान ने भारत के खिलाफ 11 जनवरी से शुरू होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए शनिवार को 19 सदस्यीय टीम की घोषणा की. नियमित टी20 कप्तान राशिद खान कि जगह टीम का नेतृत्व इब्राहिम जादरान करेंगे, जबकि रहमानुल्लाह गुरबाज़ टीम के उप-कप्तान होंगे. हालांकि राशिद को इस टीम में जगह दी गयी है.
चोट से उबर रहे राशिद खान
लेकिन आपको बता दें कि राशिद खान का खेलना संदिग्ध है. ऐसा इसीलिए क्योंकि वह हाल ही में हुई पीठ की सर्जरी से अभी भी उबर रहे हैं. इस वजह से उन्हें टीम के लिए चुना तो गया है. लेकिन प्लेइंग इलेवन में शामिल होने की संभावना कम है. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि अफगानिस्तान के नियमित कप्तान राशिद खान को टीम में शामिल किया गया है.
लेकिन वह किसी भी मैच में नहीं खेलेंगे. हाल ही में उनकी पीठ की सर्जरी हुई है और वह चोट से उबर रहे हैं.ऐसे कहना गलत नहीं होगा. हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya)और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के बाद टी20 सीरीज में नहीं दिखाई देंगे.
राशिद खान का इंटरनेशनल करियर
राशिद खान का भारत के खिलाफ नहीं खेलना अफगानिस्तान टीम के लिए बड़ा झटका है. अगर उनके अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो 25 साल के इस अफगानी खिलाड़ी का प्रदर्शन अब तक बेहतरीन रहा है. उन्होंने अब तक 82 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. राशिद ने इस दौरान 130 विकेट लिए हैं.
जबकि वनडे फॉर्मेट में उन्होंने 172 विकेट लिए हैं. उन्होंने टेस्ट मैचों में 34 विकेट लिए हैं. ओवरऑल टी20 फॉर्मेट की बात करें तो राशिद ने 410 मैच खेले हैं. उन्होंने इस दौरान 556 विकेट लिए हैं. इस फॉर्मेट में राशिद का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 17 रन देकर 6 विकेट लेना रहा है.
भारत के खिलाफ अफगानिस्तान की टीम -
इब्राहिम ज़दरान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इकराम अलिखिल (विकेट कीपर), हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, रहमत शाह, नजीबुल्लाह ज़दरान, मोहम्मद नबी, करीम जन्नत, अज़मतुल्लाह उमरज़ई, शराफुद्दीन अशरफ, मुजीब उर रहमान, फजलहुक फारूकी, फरीद अहमद , नवीन उल हक, नूर अहमद, मोहम्मद सलीम, क़ैस अहमद, गुलबदीन नायब, राशिद खान.