Team India: देश आज़ादी का 77वां वर्षगांठ मना रहा है. साल 1947 में भारत को अंग्रेज़ों से आज़ादी मिली थी. हालांकि भारत में क्रिकेट का इतिहास काफी पुराना रहा है. जब भारत अग्रेज़ों का गुलामा था, तब भी भारत में क्रिकेट खेल को अहमियत दी जाती थी. हालांकि उन दिनों की टीम इंडिया (Team India) अपने ज्यादातर मैच भारत में ही खेलती थी. इस खेल को पसंद करने वाले लाखो की संख्या में दर्शक मौजूद थे. इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं आज़ादी मिलने के बाद भारत ने किस देश के साथ पहला इंटरनेशनल मैच खेला था और इस मैच का क्या परिणाम निकला था.
अज़ादी से पहले था क्रिकेट का प्रभाव
आपको जान कर हैरानी होगी कि जब भारत अग्रेज़ों का गुलाम था, तब भी इस देश में क्रिकेट खूब खेला जाता था. हालांकि उन दिनों में क्रिकेट का प्रभाव वेस्ट और नॉर्थ इंडिया की ओर ज्यादा था. इसके अलावा ईस्ट और साउथ रिजन की तरफ लोग कम क्रिकेट खेला करते थे. वहीं आपको बता दें साल 1947 में आज़ादी मिलने के बाद टीम इंडिया (Team India) ने अपना पहला इंटरनेशनल मैच किसी और देश से नहीं बल्कि पड़ोसी देश पाकिस्तान के साथ खेला था.
1952 में हुआ था पहला मैच
भारत ने आजादी मिलने के बाद पाकिस्तान के साथ टेस्ट मैच खेला था. यह मैच खेलने के लिए पाकिस्तान ने 16 अक्टूबर को टीम इंडिया के साथ मैच खेलने के लिए भारत का दौरा किया था. टीम इंडिया की ओर से लाला अमरनाथ ने कप्तानी का ज़िम्मा संभाल था, जबकि पाकिस्तान टीम की ओर से अब्दूल करदार को कप्तानी का ज़िम्मा मिला था. खास बात यह है कि टीम इंडिया (Team India)ने इस मुकाबले में पाकिस्तान को धूल चटाई थी. और चार दिन के खेले गए टेस्ट मैच को एक पारी से अपने नाम किया था.
भारत ने 70 रन से जीता था मुकाबला
दिल्ली के फिरोज़शाह कोटला स्टेडियम में 4 दिन के खेले गए इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया (Team India) ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 372 रन बनाए थे. टीम इंडिया की ओर से विजय हज़ारे ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाए थे. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान ने 150 जबकि दूसरी पारी में 152 रन पर सिमट गई थी. पाक टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन हनिफ मोहम्मद ने बनाए थे. हालांकि भारत ने इस मुकाबले को 70 रनों से अपने नाम कर लिया था.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा