इंग्लैंड दौरा खत्म होते ही बोर्ड ने बदला टेस्ट कप्तान, मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी को सौंपी गई कमान

Published - 07 Aug 2025, 12:41 PM | Updated - 07 Aug 2025, 01:27 PM

England tour,  Mumbai Indians , New Zealand vs Zimbabwe , Mitchell Santner

Mumbai Indians : भारत का इंग्लैंड दौरा खत्म हो गया है। टीम इंडिया यहाँ मेज़बान से सीरीज़ तो नहीं जीत पाई, लेकिन 2-2 से बराबरी करने में कामयाब रही। अब सीरीज़ खत्म होने के बाद कप्तानी में बदलाव हुआ है। बोर्ड ने मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी को कप्तानी सौंप दी है। अब अचानक से उनकी कप्तानी में ऐसा फैसला क्यों लिया गया है। आइए इसकी जानकारी देते हैं।

Mumbai Indians के खिलाड़ी को मिली कप्तानी

बता दें कि हम यहाँ भारतीय टीम की बात नहीं कर रहे हैं। दरअसल, न्यूज़ीलैंड दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ के लिए ज़िम्बाब्वे गई है। कीवी टीम ने पहला मैच जीत लिया। इस मैच में कप्तान की भूमिका मिचेल सैंटनर ने निभाई थी।

मालूम हो कि सैंटनर इस साल आईपीएल में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के सदस्य थे। उन्होंने शानदार प्रदर्शन भी किया था। कप्तानी की बात करें तो सैंटनर ने पहले मैच में कप्तानी की क्योंकि न्यूज़ीलैंड के नियमित कप्तान टॉम लैथम चोट के कारण पहले मैच से बाहर हो गए थे।

टॉम लैथम दूसरे मैच से भी बाहर

उम्मीद की जा रही थी कि टॉम लैथम दूसरे मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे। दूसरा मैच 7 अगस्त यानी गुरुवार से शुरू होने वाला है। ऐसे में मैच शुरू होने से पहले एक बड़ी जानकारी सामने आई है। इसके अनुसार, टॉम लैथम चोट के कारण दूसरे मैच से पूरी तरह से बाहर हो गए हैं।

उन्हें यह चोट इंग्लैंड में ही लगी थी, जिससे वह उबर नहीं पाए हैं। उनकी जगह बेवन जैकब्स को बल्लेबाज के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। यह खिलाड़ी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians)का भी हिस्सा है। लेकिन उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला है।

ये भी पढिए : एशिया कप 2025 से पहले बोर्ड ने लिया फैसला, पाकिस्तान जाने से किया साफ़ इनकार

मुख्य कोच ने कप्तान को लेकर दिया बड़ा बयान

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के इस खिलाड़ी के दूसरे मैच में कप्तानी संभालने से पहले, न्यूजीलैंड टीम के मुख्य कोच रॉब वाल्टर ने कहा था कि लैथम का बाहर होना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने इस बारे बातचीत करते हुए कहा,

"टॉम लैथम का फिर से बाहर बैठना टीम के लिए बेहद निराशाजनक है। वह कड़ी मेहनत कर रहे हैं और दूसरे टेस्ट मैच के लिए अच्छी तैयारी कर रहे थे, लेकिन दुर्भाग्य से आज वह अपना फिटनेस टेस्ट पास नहीं कर पाए।"

ग्लेन फिलिप्स और विल ओ'रुर्के भी चोट के कारण बाहर

बता दें कि ज़िम्बाब्वे के खिलाफ कप्तान टॉम लैथम से पहले कीवी टीम को ग्लेन फिलिप्स के चोटिल होने का झटका लगा है। ग्लेन फिलिप्स टी20 सीरीज़ के दौरान चोटिल हो गए थे। इस वजह से वह ज़िम्बाब्वे दौरे से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह मिशेल ब्रेसवेल को शामिल किया गया था, जिन्होंने पहले मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था। वह बल्ले और गेंद दोनों से सामान्य रहे थे।

इसके अलावा, दूसरे मैच से पहले तेज़ गेंदबाज़ विल ओ'रुर्के पीठ की चोट के कारण बुलावायो में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। उन्होंने दूसरी पारी में 10 ओवर में 28 रन देकर तीन विकेट लिए थे। वह ज़िम्बाब्वे से रवाना हो गए हैं और न्यूज़ीलैंड पहुँचने पर मेडिकल टीम उनकी चोट का आंकलन करेगी। इसके साथ ही अब कप्तानी का पूरा जिम्मा मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए IPL खेलने वाले मिचेल सेंटनर को सौंपी गई है।

मिचेल सैंटनर ने शानदार कप्तानी करते हुए मैच जिताया

अगर कप्तानी की बात करें, तो टॉम लैथम के चोटिल होने के बाद ज़िम्बाब्वे के खिलाफ एक बार फिर कप्तानी की ज़िम्मेदारी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाड़ी मिचेल सैंटनर के कंधों पर रहने वाली है। मुंबई इंडियंस के इस खिलाड़ी के पहले मैच के प्रदर्शन पर नज़र डालें तो उन्होंने पहली पारी में 18 रन बनाए और दूसरी पारी में कुल 4 विकेट लिए। साथ ही टीम ने मैच 9 विकेट से जीत लिया।

ये भी पढिए : एशिया कप 2025 में ओमान-पाकिस्तान से भी बुरी होगी टीम इंडिया की हालत, सुपर-4 में पहुंचने से पहले ही हो जाएगी बाहर

Tagged:

Mumbai Indians Mitchell Santner cricket news New Zealand vs Zimbabwe England tour
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर