BGT खत्म होते ही क्रिकेट में होगा धमाका, एक-दूसरे के खिलाफ खेलने को तैयार भारत-पाकिस्तान, इस दिन होगी सबसे बड़ी भिड़ंत

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद क्रिकेट जगत में एक बड़ा धमाका होने जा रहा है। भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) एक-दूसरे के खिलाफ खेलने को तैयार हो गए हैं। कब दोनों के बीच होने वाली है ये भिड़ंत....?

author-image
CA Hindi Author
New Update
After ends BGT IND vs PAK are ready to play against each other the biggest clash will happen In Champions trophy 2025

IND vs PAK: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस समय बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। BGT खत्म होते ही क्रिकेट में जगत में एक बड़ा धमाका होने वाला है। दरअसल, चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान (Ind vs Pak) के बीच मुकाबले की तारीख सामने आ गई है। फैंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं। दोनों टीमें अंतिम बार टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भिड़ंती दिखाई दी थी। इस रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम ने बाजी मारी थी। वहीं, चलिए आपको बताते हैं कि अब कब होगा भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच घमासान मुकाबला।

IND vs PAK: इस मैदान पर हो सकता है मुकाबला

India vs Pak

भारतीय टीम ने सुरक्षा कारणों के चलते पाकिस्तान की यात्रा करने से साफ इंकार कर दिया था। लेकिन पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Ind vs Pak) में हाइब्रिड मॉडल को अपनाते हुए भारत के सभी मुकाबले पाकिस्तान से बाहर करवाने को कहा गया था। हालांकि, अभी तक वेन्यू का चुनाव नहीं हो पाया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारत अपने मुकाबले श्रीलंका या यूएई में से कहीं पर खेल सकता है। हालांकि, भारत को छोड़ सभी टीमें अपने सारे मुकाबले पाकिस्तान में ही खेलेंगी। 

IND vs PAK: कब होगा मुकाबला?

अभी तक आईसीसी के द्वारा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जारी नहीं किया गया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत और पाकिस्तान (Ind vs Pak) के बीच घमासान मुकाबला 23 फरवरी को खेला जा सकता है। हालांकि, इसको लेकर अभी तक किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

वहीं, अभी तक इस बाद की भी पुष्टि नहीं हो पाई है कि भारत अपने मुकाबले कहां पर खेलेगा। हालांकि, खबरें यह भी हैं कि पाकिस्तान ने हाइब्रिड मॉडल पर अपनी मंजूरी दे दी है, लेकिन शर्त यह रखी है कि अगर भारत पाकिस्तान में मुकाबले (Ind vs Pak) नहीं खेलती हैं तो वह भी भारत जाकर आईसीसी इवेंट के मुकाबले नहीं खेलेगी।

ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया की बदली ओपनिंग जोड़ी, तो खौफ में आए रोहित शर्मा, बदल डाली पूरी प्लेइंग-XI, ये 2 मैच विनर हुए बाहर

IND vs PAK: पाकिस्तान ने रखी ये शर्तें

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भारत के मुकाबले पाकिस्तान से बाहर करवाने पर राजी हो गया है, लेकिन उसने भी आईसीसी के सामने कुछ  शर्तें रखी थीं, जिसको आईसीसी ने माना है। पाकिस्तान की यह शर्त थी कि अगर भारतीय टीम पाकिस्तान में आकर क्रिकेट नहीं खेलता है तो वह भी भारत जाकर क्रिकेट नहीं खेलेगा। साथ ही आईसीसी ने दोनों देशों में होने वाले टूर्नामेंट्स के लिए ही हाइब्रिड मॉडल को लागू कर दिया है। हालांकि यह मॉडल अभी तक सिर्फ 2027 तक लागू रहेगा। इसके बाद आगे की स्थिति पर विचार किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- काव्या मारन ने जिसे ऑक्शन में करवा दिया अनसोल्ड, उसने घरेलू क्रिकेट में बजाई गेंदबाजों की बैंड, मात्र 21 गेंदों में ठोका शतक

IND vs PAK Pakistan Cricket Team champion trophy 2025 BGT 2025