एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का आगाज़ 30 अगस्त से हो चुका है. टूर्नामेंट का पहला मैच पाकिस्तान बनाम नेपाल के बीच खेला गया. ग्रुप A में खेले गए इस मुकाबले को पाकिस्तान ने अपना नाम कर लिया. इस जीत के साथ पाकिस्तान ने अंक तालिका पर बड़ा रन रेट से अपना कब्ज़ा जमाया. ग्रुप A का आगामी मैच अब भारत और पाकस्तान के बीच 2 सितंबर को खेला जाएगा. हालांकि मैच से पहले ही टीम इंडिया और पाकिस्तान सुपर 4 के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. क्या है पूरा समीकरण आईए जानते हैं.
पाकिस्तान ने नेपाल को बड़े अंतर से रौंदा था
एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के पहले मैच में पाकिस्तान ने नेपाल को बड़े अंतर से रौंद दिया. इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पाकिस्तान ने 342 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. हालांकि लक्ष्य का पीछा करते हुए नेपाल 110 रन पर ही सिमट गई और पाकिस्तान ने 238 रन से मुकाबले को अपने नाम किया. पाकिस्तान, नेपाल को हराकर ग्रुप A अंक की तालिका पर टॉप पर कब्ज़ा जमा चुकी है.
भारत के लिए आसान हुआ सफर
पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला गया मुकाबला देखकर अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि नेपाल का बल्लेबाज़ी विभाग से लेकर गेंदबाज़ी युनिट के अलावा फील्डिंग भी कमज़ोर है. ऐसे में आप कह सकते हैं कि भारत नेपाल को आसानी के साथ हरा कर सुपर 4 में प्रवेश कर सकती है. अगर लीग स्टेज में पाकिस्तान भारत को हरा भी देता है तो भारत सुपर 4 में क्वालीफाई कर जाएगी. क्योंकि सुपर 4 में पहुंचने के लिए केवल 1 ही जीत ज़रूरी है. ऐसे में कहा जा सकता है एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में भारत और पाकिस्तान सुपर 4 के लिए प्रवेश कर चुके हैं.
एशिया कप में सबसे सफल देश है भारत
एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023)में टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ करेगी. मुकाबला कैंडी के मैदान पर खेला जाएगा. वहीं एशिया कप के इतिहास पर नज़र डाला जाए तो टीम इंडिया सबसे मज़बूत टीम रही है. भारत ने एशिया कप की ट्रॉफी पर कुल 6 बार कब्ज़ा जमाया है. भारत ने 1988, 1990, 1995, 2010, और 2018 में ट्रॉफी अपने नाम की है. वहीं दूसरे नंबर पर श्रीलंका की टीम है, जिसने 5 बार खिताब अपने नाम किया है. इसके अलावा पाकिस्तान ने 2 बार एशिया कप की ट्रॉफी को अपने नाम किया है.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा