''अभी वह फिट हैं...'' इस साल धोनी नहीं लेंगे संन्यास! MI को चार विकेट से हराने के बाद खुद कप्तान ने खोला राज
Published - 23 Mar 2025, 06:21 PM

Table of Contents
CSK vs MI: चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच चेन्नई के एम ए चिदंबरम के बीच महा मुकाबला खेला गया है। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के तीसरे मुकाबले में चेन्नई (CSK vs MI) के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले मेहमान एमआई को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था, जिसके जवाब में एमआई निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 155 रन ही बनाने में कामयाब हो सकी थी। वहीं, 156 रनों का पीछा करते हुए येलो आर्मी ने इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। मुकाबला जीतने के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में आए ऋतुराज गायकवाड़ ने क्या कहा चलिए आपको बताते हैं।
जीतने के बाद क्या बोले कप्तान
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के पहले डबल-हेडर मुकाबले के दूसरे मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs MI) ने बाजी मारी और मुंबई को 4 विकेट से हराकर दो महत्वपूर्ण अंक अर्जित किए। मैच के बाद कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने कहा कि
''कई बार मैच नजदीकी होते हैं, लेकिन जीतने वाली टीम होने पर हमेशा खुशी होती है। नंबर 3 पर मेरा बल्लेबाजी करना टीम की जरूरत है, इससे हमारी नई टीम को संतुलन मिलता है और राहुल त्रिपाठी शीर्ष पर आक्रामक हो सकते हैं, जबकि मैं खेल के दोनों तरफ खेल सकता हूँ। हमारे स्पिनर सही ठिकाने पर गेंदबाजी कर रहे थे। खलील अहमद ने बीते 2 से 3 सालों में बेहद कमाल का प्रदर्शन किया है और वह काफी अनुभवी भी हैं। नूर एक एक्स-फैक्टर हैं और उन्हें टीम में शामिल करना अच्छा रहा। धोनी अभी भी वैसे ही हैं, वे इस साल ज़्यादा फिट हैं और इस साल नेट्स में ज़्यादा छक्के लगा रहे हैं।''
गायकवाड़ ने खेली कप्तानी पारी
156 रनों का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs MI) की शुरुआत बेहद खराब रही थी। एमआई के स्विंग तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने अपने पहले ही ओवर में राहुल त्रिपाठी को दो रन के निजी स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया था। इसके बाद नंबर तीन पर उतरे कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने मोर्चा संभाला और पहली गेंद से ही तेजी से रन बटोरना शुरू कर दिया। गायकवाड़ ने न सिर्फ येलो आर्मी (CSK vs MI) की पारी को संवारा बल्कि चौकों-छक्कों की मदद से अपना अर्धशतक पूरी किया। इस मैच में गायकवाड़ ने 26 गेंदों पर 53 रन की धुआंधार पारी खेली, जिसमें 6 चौके और तीन सिक्स मारे थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 203.84 का था। बता दें कि इस मैच में गायकवाड़ का शिकार आईपीएल करियर का पहला मैच खेल रहे विग्नेश पुथुर ने लिया था।
रचिन ने लगाया जीत का छक्का
आईपीएल 2025 के ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs MI) ने युवा सलामी बल्लेबाज रचिन रवींद्र के लिए आरटीएम का उपयोग क्यों किया था उसका जवाब रचिन रवींद्र ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 45 गेंदों पर 65 रन की मैच जिताऊं पारी खेलकर दे दिया है। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के आउट होने के बाद रचिन ने एक छोर संभाले रखा और अंत तक नाबाद लौटे। चेन्नई सुपर किंग्स को रचिन ने अपने ही देश के कप्तान मिचेल सेंटनर की गेंदबाज पर लंबा छक्का लगाकर महत्वपूर्ण जीत दिलाई।
ये भी पढ़ें- CSK vs MI: ऋतुराज की इस समझदारी ने CSK को जिताया पहला मैच, हाथ बांधे रह गए सूर्यकुमार यादव, 4 विकेटों से जीता चेन्नई
ये भी पढ़ें- 43 की उम्र में 23 वाला जोश, एमएस धोनी की स्टम्पिंग ने उड़ाये सूर्यकुमार यादव के होश, VIDEO जमकर वायरल
Tagged:
CSK vs MI Rituraj Gaikwad IPL 2025