New Update
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की कप्तानी में केकेआर ने सीएसके के खिलाफ 8 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में भाग लिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर की टीम औसत स्कोर बना सकी. इस मुकाबले में केकेआर को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ों ने इस मैच में निराश किया, जिसकी वजह से केकेआर एक बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर सकी. उसे मुकाबला गंवाना पड़ गया. हार के बात कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) पोस्ट मैच इंटरव्यू का हिस्सा बने. जहां पर अय्यर ने मैच हारने की बड़ी वजह बताई.
Shreyas Iyer ने मैच हारने की बताई बड़ी वजह
- सीएएसक के खिलाफ 7 विकेट से मिली करारी हार के बाद अय्यर (Shreyas Iyer) ने अपने बयान में बताया कि उनसे कहां पर चूक हुई है. उन्होंने पोस्ट मैच इंटरव्यू में कहा
- "हमें शानदार शुरुआत मिली, लेकिन हमने लगातार विकेट गंवाए। पावरप्ले के बाद हम परिस्थितियों का तुरंत आकलन नहीं कर पाए, रन बनाना आसान नहीं था.
- सीएसके परिस्थितियों को अच्छी तरह से जानते हैं, उन्होंने अपनी योजनाओं के अनुसार गेंदबाजी की. पहली गेंद से नए बल्लेबाजों को उनके उपर हावी होना आसान नहीं था.
- पावरप्ले के बाद विकेट बदल गया. हम आरामदायक स्थिति में थे और हमने सोचा कि 160-170 एक अच्छा स्कोर था, लेकिन हमने गति खो दी. हमें स्थितियों का विश्लेषण करने की आवश्यकता है और इसका सर्वोत्तम उपयोग करने की ज़रूरत है".
मैच का हाल
- फील साल्ट ने केकेआर को खराब शुरुआत दिलाई और वे गोल्डेन डक का शिकार होकर चलते बने. इसके बाद सुनील नारायण ने 20 गेंद में 27 रनों की पारी खेली, लेकिन केकेआर की इस मैच में वापसी के लिए ये काफी नहीं था.
- केकआर का कोई भी बल्लेबाज़ बड़ी पारी नही खेल सका, जिसकी वजह से केकेआर 9 विकेट खोकर 137 रन ही बना सकी. वही लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके की ओर से गायकवाड़ ने सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 58 गेंद में 67 रनों की पारी खेली थी.
श्रेयस अय्यर का लगातार खराब प्रदर्शन
- इस मैच में भी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) अपनी बल्लेबाज़ी के दौरान संघर्ष कर रहे थे. वहीं आईपीएल 2024 में अब तक खेले गए 5 मुकाबले में श्रेयस अय्यर ने खराब बल्लेबाज़ी की थी.
- उन्होंने एसआरएच के खिलाफ 0 रन, आरसीबी के खिलाफ 39 रन और दिल्ली के खिलाफ 18 रन बनाए. वहीं सीएसके के खिलाफ इस मैच में अय्यर के बल्ले से केवल 34 रन निकले. उनके बल्ले से अब तक कप्तानी पारी देखनो को नहीं मिली है.