CSK के बाद अब KKR के भी प्लेऑफ में जाने की उम्मीदें खत्म, किसी भी हाल में अजिंक्य रहाणे नहीं करा पाएंगे टीम को क्वालिफाई
Published - 22 Apr 2025, 09:01 AM

Table of Contents
KKR: आईपीएल 2025 (IPL 2025) में वो 4 टीमें कौन-सी होगी को प्लेऑफ में अपनी जगह बना सकती है ? इस बात की चर्चा आधा सीजन गुजर जाने के बाद जोरो पर हैं. क्वालिफाई करने वाली टीमों की भविष्यणी की जाने लगी है. वहीं 5 बार की आईपीएल विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) लगभग प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है. उनका पहुंचना संभव नहीं दिख रहा है. दूसरी ओर किसी ने नहीं सोचा था कि गतचैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में इतनी जल्दी आईपीएल की रेस से फारिक कर दिया जाएगा. अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में फ्रेंचाइजी को बड़ा झटका लगा है. अब किसी भी हाल में क्वालिफाई कर पाना मुश्किल दिख रहा है.
अंजिंक्य रहाणे की कप्तानी में KKR का बुरा हाल
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/22/6D46abJtPnto2m7baS7h.jpg)
आईपीएल 2025 के 18वें सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने नए कप्तान के रूप में अनुभवी खिलाड़ी अंजिक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को चुना. उनकी कप्तानी में टीम ने हार के साथ टूर्नामेंट की शुरूआत की और यह निरंतर सिलसिला जारी है. उनकी कप्तानी में केकेआर का बुरा हाल देखने को मिला है. बदा दें कि केकेआर ने अभी तक केकेआर ने 8 मुकाबले खेले हैं. जिसमें से सिर्फ 3 जीत और 5 मैचों में बुरी तरह से हार का सामना करना करना पड़ा. इसी के साथ केकेआर की टीम प्लेऑफ से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है.
KKR के भी प्लेऑफ में जाने की उम्मीदों को लगा बड़ा झटका
आईपीएल 2025 का कारवां जैसे जैसे आगे बढ़ रहा है. ठीक वैसे वैसे पॉइट्स टेवल में प्लेऑफ में पहुंचने के लिए कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है.कुछ दिनों से बाद पूरी तरह से तस्वीर पूरी तरह से साफ हो जाएगी वो 4 टीमें कौन-सी होगी जो प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर जाएगी. लेकिन, उससे पहले 2 टीमों के बाहर होने के पूरी तरह से आसार बनते दिख रहे हैं. पहली टीम के चेन्नई सुपर किंग्स हैं. 8 मैच खेले हैं. जिसमें 6 हार और 2 जीत मिली है. उनके खाते में 4 पॉइंट्स हैं.
बता दें कि चेन्नई को अभी 6 मैच खेलने हैं. अगर सीएसके 6 मैचों में से 1 भी मैच हार जाती है तो उनका सफर यही समाप्त हो जाएगा. वहीं केकेआर की बात करें के लिए भी सिनेरियों कुछ ऐसा है कि उन्हें 6 मैच खेले हैं. पॉइंट्स टेबल में 6 अंकों के साथ 7वें पायादान पर है. यहां से प्लेऑफ में क्वालिफाई करना है तो 6 से 5 मैच हाल में जीतने होंगे. 16 अंकों के साथ संभावनाए बनीं रह सकती है, अगर, 6 में से 2 मैच भी हारते हैं को आईपीएल की रेस से बाहर हो डाएंगे.
यहां देखे IPL Points Table
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/22/dSK8M4ZVY9rOc9I1HrtV.png)
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर