New Update
Rohit Sharma: आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज़ फरवरी के पहले सप्ताह से शुरू होने की उम्मीद है. मेगा इवेंट का आयोजन पाकिस्तान कर रहा है. 7 साल बाद इस ट्रॉफी का आयोजन होगा. इससे पहले टूर्नामेंट साल 2017 में इंग्लैंड की सरज़मीं पर खेला गया था. माना जा रहा है कि ये टूर्नामेंट रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए आखिरी होगा. चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वो कप्तानी सें इस्तीफा सौंप देंगे. रोहित की जगह पर एक खिलाड़ी को कप्तान बनाया जा सकता है.
Rohit Sharma लेंगे संन्यास!
- टी-20 विश्व कप 2024 के बाद भारतीय टीम के नियामित कप्तान रोहित शर्मा ने टी-20 प्रारूस से संन्यास का ऐलान कर दिया था. अब माना जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद वो वनडे प्रारूप से संन्यास ले सकते हैं.
- ऐसे में सवाल ये है कि उनकी जगह पर बोर्ड किस खिलाड़ी को कप्तान बनाएगा. ऐसे में माना जा रहा है कि शुभमन गिल अगले कप्तान हो सकते हैं. उन्हें वनडे टीम का नियामित कप्तान बनाया जा सकता है.
बीसीसीआई ने जताया है भरोसा
- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने साल 2024 में गिल को बतौर कप्तान परखा है. हाल ही में उन्हें ज़िम्बाब्वे के खिलाफ खेली गई पांच मैच की टी-20 सीरीज़ में कप्तान बनाया गया था.
- इसके अलावा श्रीलंका के खिलाफ भी खेली गई टी-20 और वनडे मैच की सीरीज़ के लिए उन्हें उप्कप्तानी का ज़िम्मा दिया गया था. जबकि टीम में कई सीनियर खिलाड़ी थे. इसके बावजूद बोर्ड ने गिल पर भरोसा जताया था. ऐसे में कहा जा सकता है कि गिल भारत के अगले कप्तान हो सकते हैं.
दिलीप ट्रॉफी में भी मिला मौका
- दिलीप ट्रॉफी 2024 में कई भारतीय खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. जिसमें शुभमन गिल को कप्तानी का ज़िम्मा दिया गया है. उन्हें टीम A का कप्तान बनाया गया है, जबकि इस टीम में केएल राहुल, मयंक अग्रवाल औऱ कुलदीप यादव जैसे सीनियर खिलाड़ी शामिल है.
- ऐसे में बीसीसीआई की इस रणनीति से साफ है कि उन्हें कप्तान के रूप में तैयार किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान क्रिकेट टीम को क्या हो गया? बांग्लादेश से मिली हार के बाद केविन पीटसन का फूटा गुस्सा, लगाई जमकर लताड़