चैंपियंस ट्रॉफी हार के बाद मोहम्मद रिजवान सौंप रहे कप्तानी पद से इस्तीफा, बाबर-शाहीन नहीं ये खिलाड़ी पाकिस्तान का नया कप्तान

चैंपियंस ट्रॉफी में मेजबान पाकिस्तान के जल्दी बाहर होने के कारण मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan)की कप्तानी वाली टीम की आलोचना हो रही है। न्यूजीलैंड से हारने के बाद मेजबान को भारत से भी हार का सामना करना पड़ा।

author-image
Nishant Kumar
New Update
  Champions Trophy 2025,  Salman Ali Agha, Mohammad Rizwan

Mohammad Rizwan: चैंपियंस ट्रॉफी में मेजबान पाकिस्तान के जल्दी बाहर होने के कारण मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली टीम की आलोचना हो रही है। न्यूजीलैंड से हारने के बाद मेजबान को भारत से भी हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद मेजबान का टूर्नामेंट में सफर खत्म हो गया है। फिलहाल पाकिस्तान का आखिरी मैच बांग्लादेश से बचा है, जो 27 फरवरी को खेला जाएगा।

यह मैच महज औपचारिकता है। इस मैच के नतीजे से दोनों टीमों पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। लेकिन इस मैच से पहले रिजवान की कप्तानी को लेकर बड़ा अपडेट आया है। इसके मुताबिक उन्हें लीडरशिप रोल से मुक्त किया जा सकता है। उनकी जगह किसे कमान सौंपी जा सकती है। आइए जानते हैं

चैंपियंस ट्रॉफी हारते ही Mohammad Rizwan की कप्तानी पर गिरी गाज!

Salman Ali Agha

आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) को पाकिस्तान की कप्तानी मिली थी। उनसे पहले बाबर आजम के कंधों पर सफेद गेंद थी। रिजवान को कप्तानी इसलिए दी गई थी ताकि पाकिस्तान का प्रदर्शन बेहतर हो सके। लेकिन पड़ोसी देश की टीम में कोई सुधार नहीं हुआ। वह एक बार फिर टूर्नामेंट से जल्दी बाहर हो गई। हैरी की जर्सी में टीम का यह हाल लगातार तीसरे आईसीसी टूर्नामेंट में हुआ है, जब वह जल्दी आउट हो गई। इससे पहले टीम टी20 विश्व कप और वनडे विश्व कप से बाहर हो गई थी।

सलमान अली आगा को मिल सकती है जिम्मेदारी

ऐसे में उम्मीद थी कि मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan)  चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करेंगे। लेकिन उनकी कप्तानी में भी पाकिस्तान कुछ नहीं कर सका। पाकिस्तान मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब पीसीबी उन्हें मौजूदा आईसीसी टूर्नामेंट से हटाने पर विचार कर रही है। इतना ही नहीं, दूसरी रिपोर्ट्स में यह भी चर्चा है कि कोचिंग स्टाफ को भी हटाया जा सकता है। आकिब जावेद का पूरा कोचिंग स्टाफ बदला जा सकता है। रिजवान की जगह सलमान अली आगा को कप्तानी मिल सकती है।

टूर्नामेंट में ऐसा रहा उनका प्रदर्शन

गौरतलब है कि चैंपियंस ट्रॉफी में सलमान अली आगा को मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan)  के साथ उपकप्तान की भूमिका दी गई है। उन्होंने दो मैच खेले हैं और उनमें 30 की औसत से 31 रन बनाए हैं। उन्होंने 6 चौके और 1 छक्का भी लगाया है।

ये भी पढ़िए: अफ्रीका-ऑस्ट्रेलिया मैच रद्द होने से ग्रुप B की भी तस्वीर हुई साफ़, टीम इंडिया की 2 दुश्मन टीमें क्वालीफा

Pakistan Cricket Team Mohammad Rizwan Champions trophy 2025 Agha Salman